A
Hindi News पैसा बिज़नेस आप गलत विज्ञापन की यहां कर सकते हैं शिकायत, ASCI ने जारी किया नंबर

आप गलत विज्ञापन की यहां कर सकते हैं शिकायत, ASCI ने जारी किया नंबर

अगर कोई कंपनी, व्यक्ति या संस्था अपने प्रोडक्ट या सेवा के बारे में भ्रामक विज्ञापन जारी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई ASCI ही करती है

ASCI - India TV Paisa Image Source : ASCI ASCI ask consumers to send complaints against misleading advertisements

नई दिल्ली। टेलिविजन, अखबार या रेडियो जैसे अलग-अलग  प्रचार माध्यमों पर आपको कोई विज्ञापन अगर सही नहीं लगता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। देश में विज्ञापनों को रेग्युलेट करने वाली संस्था एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने आज विश्व मानव अधिकार दिवस के मौके पर कहा है कि अच्छा विज्ञापन हर उपभोक्ता का अधिकार है, ऐसे में अगर उपभोक्ताओं को अगर कहीं गलत विज्ञापन दिखता है तो वह उसकी शिकायत कर सकते हैं।

ASCI ने अपने ट्विटर हेंडल से नंबर जारी करते हुए कहा है कि उपभोक्ताओं को अगर गलत विज्ञापन दिखे तो वह उसका फोटो खींचकर ASCI के दिए हुए नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। व्हाट्सएप नंबर 7710012345 है। ASCI देश में विज्ञापनों को रेग्युलेट करती है, अगर कोई कंपनी, व्यक्ति या संस्था अपने प्रोडक्ट या सेवा के बारे में भ्रामक विज्ञापन जारी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई ASCI ही करती है। 

Latest Business News