A
Hindi News पैसा बिज़नेस विमानन कंपनियों को मिली राहत, ATF कीमतों में 12 प्रतिशत की कटौती

विमानन कंपनियों को मिली राहत, ATF कीमतों में 12 प्रतिशत की कटौती

उत्पाद शुल्क बढ़ाने की वजह से पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर रहे

<p>Aviation Fuel</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Aviation Fuel

नई दिल्ली। कोरोना संकट से मुश्किलों में घिरी विमानन कंपनियों को कुछ राहत मिली है। देश में विमानन ईंधन यानि ATF के दाम में रविवार को 12 प्रतिशत की कटौती की गयी। हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार सातवें दिन स्थिर बने रहे। सरकार द्वारा इन ईधनों पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिये जाने की वजह से फिलहाल इनके दाम स्थिर बने हुये हैं। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में आ रही गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिये विमानन ईंधन के दाम में पखवाड़े के हिसाब से संशोधन करने की पुन: शुरुआत की है। पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क की दर में हुई वृद्धि को समायोजित करने के कारण इनके दाम में कुछ दिनों से कमी नहीं हो पा रही है।

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एक अधिसूचना में बताया कि विमानन ईंधन के दाम में 6,687 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 11.76 प्रतिशत की कटौती की गयी है। नयी कीमत 50,171 रुपये प्रति किलोलीटर है, जो सितंबर 2017 के बाद सबसे कम है। इस हिसाब से एटीएफ का दाम इस समय 50 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इस साल फरवरी के बाद से यह विमानन ईंधन के दाम में लगातार तीसरी कटौती है। तब से अब तक इनके दाम 14,152 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 22 प्रतिशत कम हो चुके हैं। विमानन कंपनी की कुल लागत में विमान ईंधन की लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होती है।

Latest Business News