A
Hindi News पैसा बिज़नेस एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा, विड्रॉल चार्ज बढ़ाने की तैयारी में बैंक

एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा, विड्रॉल चार्ज बढ़ाने की तैयारी में बैंक

अब एटीएम से कैश निकालना महंगा पड़ सकता है। बैंक जल्द ही फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की संख्या को कम कर सकते हैं या पैसे निकालने पर ज्यादा शुल्क वसूल सकते हैं।

Cashless India: एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा, विड्रॉल चार्ज बढ़ाने की तैयारी में बैंक- India TV Paisa Cashless India: एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा, विड्रॉल चार्ज बढ़ाने की तैयारी में बैंक

नई दिल्ली। बैंक ब्रांच के बाद अब एटीएम से कैश निकालना भी आपको महंगा पड़ सकता है। बैंक जल्द ही फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की संख्या को कम कर सकते हैं या पैसे निकालने पर ज्यादा शुल्क वसूल सकते हैं। वर्तमान में ग्राहक हर महीने पांच बार बिना किसी चार्ज के एटीएम से पैसा निकाल सकता है। इसके बाद के ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए देना होता है।

जानिए कितना देना पड़ता है चार्ज

  • नॉन-फाइनेंशियल जैसे बैलेंस चेक करने या चेक बुक अप्लाई करने के लिए बैंक 8.50 रुपए चार्ज वसूलता है।
  • वहीं, दूसरे बैंक के एटीएम से हर महीने सिर्फ तीन बार पैसा निकाला जा सकता है।
  • इसके बाद आपको 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्सशन चार्ज देना पड़ता है।
  • हालांकि, नोटबंदी के बाद इन चार्जेस को हटा लिया गया था।
  • एक जनवरी से दोबारा चार्ज लगाना था लेकिन कुछ बैंक इसकी वसूली कर रहे वहीं कुछ अभी भी छूट दे रहे हैं।

बैंक अधिकारियों ने कहा कि एटीएम ट्रांजैक्सशन की संख्या घटाने और चार्ज बढ़ाने के संबंध में कई प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

जानिए बैंकों का क्या है कहना

  • एक्सिस बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि यह चार्ज कोई नया नहीं है।
  • नोटबंदी के दौरान इन चार्जेस को अस्थाई रूप से वापस ले लिया गया था।
  • उन्होंने कहा कि अब कैश की सप्लाई सामान्य हो गई है, इसलिए बैंक ने इस फिर से लागू करने का फैसला किया है।

इसके अलावा देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आने वाले दिनों में सरकार फैसले ले सकती है। देश के कई बैंकों ने ब्रांच से पैसे निकाले पर चार्ज लगा दिया है।

Latest Business News