A
Hindi News पैसा बिज़नेस Bharti Airtel के चेयरमैन मित्तल ने कहा- लड़ाई हुई शुरू, मजबूत ऑपरेटर ही अब टिक पाएंगे

Bharti Airtel के चेयरमैन मित्तल ने कहा- लड़ाई हुई शुरू, मजबूत ऑपरेटर ही अब टिक पाएंगे

Bharti Airtel के चेयरमैन ने कहा कि कोई ऐसी स्थिति नहीं चाहते 1-2 आपरेटर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में हों और कुछ अन्य संघर्ष कर रहे हों, जबकि 3-4 आईसीयू में हों।

Bharti Airtel के चेयरमैन मित्तल ने कहा- लड़ाई हुई शुरू, देश में रह जाएंगे सिर्फ 4 टेलीकॉम ऑपरेटर- India TV Paisa Bharti Airtel के चेयरमैन मित्तल ने कहा- लड़ाई हुई शुरू, देश में रह जाएंगे सिर्फ 4 टेलीकॉम ऑपरेटर

बार्सिलोना: दिग्गज उद्योगपति और Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने सोमवार को कहा कि वह रोमिंग पर लड़ाई की घोषणा कर रहे हैं। उनकी कंपनी भारती एयरटेल ने दूरसंचार क्षेत्र की नयी कंपनी रिलायंस जियो के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारत में इनकमिंग, आउटगोइंग के साथ एसएमएस और डाटा उपयोग पर रोमिंग शुल्क हटाने की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़े: इन बैंकों में हैं आपका अकाउंट्स तो हड़ताल में भी नहीं होगी परेशानी, निपटा सकते है सभी काम

चार ऑपरेटर आईसीयू में…

एयरटेल के चेयरमैन ने कहा कि कोई ऐसी स्थिति नहीं चाहता कि एक या दो आपरेटर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में हों और कुछ अन्य संघर्ष कर रहे हों, जबकि तीन या चार आईसीयू में पड़े हों।

करना होगा इन्वेस्टमेंट

  • उन्होंने कहा कि यदि आप टिकाउ और मजबूत आपरेटर चाहते हैं, तो निवेश लगा सकते हैं, जिससे नई प्रौद्योगिकियां हासिल की जा सकें, डाटा की मांग और गति को पूरा किया जा सके। ऐसे में महत्वपूर्ण हो जाता है कि नियामक मांग का नए सिरे से संयोजन करें।

अमेरिका और यूरोप का दिया उदाहरण

  • मित्तल ने इसके लिए अमेरिका और यूरोप का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि ये मुद्दे वैश्विक स्तर पर दूरसंचार उद्योग के सामने हैं। उन्होंने कहा कि अफ्रीका में जब हम नियामकों और मंत्रियों से मिलते थे तो वे हमेशा नए लाइसेंस देने की बात करते थे।

देश में रह जाएंगे सिर्फ 4 ऑपरेटर

  • उन्होंने हालांकि इस बात पर खुशी जताई कि भारत सरकार अब देश में पांच ऑपरेटरों को संतोषजनक मानती है। एक साल पहले यह संख्या 12 थी। उन्होंने कहा कि संभवत: यह घटकर चार पर आएगी।

सोमवार को एयरटेल ने किए ये बड़े ऐलान

  • आपको बता दें कि एयरटेल ने अंतरराष्ट्रीय कॉल दरों को 90 फीसदी तक घटाकर तीन रुपए प्रति मिनट तक कम किया है।
  • साथ ही डाटा दरों को 99 प्रतिशत तक कम करके तीन रपये प्रति मेगाबाइट तक किया गया है।
  • कंपनी ने एक अप्रैल से रोमिंग शुल्कों का अंत हो जाएगा।
  • मित्तल ने यहां वल्र्ड मोबाइल कांग्रेस में कहा, मैं रोमिंग पर लड़ाई की घोषणा कर रहा हूं।
  • एयरटेल 17-18 देशों में काम कर रही है, वहां भी उसके ग्राहकों को मोबाइल के रोमिंग फ्री इस्तेमाल की छूट होगी।

Latest Business News