Hindi News पैसा बिज़नेस BHEL ने दिया पिछले तीन साल का सर्वाधिक 79 प्रतिशत लाभांश, सरकार को सौंपा 120.39 करोड़ रुपए का चेक

BHEL ने दिया पिछले तीन साल का सर्वाधिक 79 प्रतिशत लाभांश, सरकार को सौंपा 120.39 करोड़ रुपए का चेक

ऊर्जा उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्‍त वर्ष 2016-17 के लिए 39 प्रतिशत अंतिम लाभांश का भुगतान किया।

BHEL ने दिया पिछले तीन साल का सर्वाधिक 79 प्रतिशत लाभांश, सरकार को सौंपा 120.39 करोड़ रुपए का चेक- India TV Paisa BHEL ने दिया पिछले तीन साल का सर्वाधिक 79 प्रतिशत लाभांश, सरकार को सौंपा 120.39 करोड़ रुपए का चेक

नई दिल्ली। ऊर्जा उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्‍त वर्ष 2016-17 के लिए 39 प्रतिशत अंतिम लाभांश का भुगतान किया। BHEL ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि इससे वित्‍त वर्ष 2016-17 के दौरान दिया गया कुल लाभांश बढ़कर 79 प्रतिशत हो गया। इससे पहले BHEL ने 40 प्रतिशत अंतरिम लाभांश दिया था। उसने कहा कि यह लाभांश पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान दिए गए लाभांश का चार गुना तथा पिछले तीन साल का सर्वाधिक है। वित्‍त वर्ष 2016-17 का कुल लाभांश 386.72 करोड़ रुपए रहा है।

यह भी पढ़ें : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने भरी सरकार की जेब, एलआईसी और एसजेवीएन ने की लाभांश की घोषणा

BHEL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अतुल सोबती ने 63.06 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली केंद्र सरकार के हिस्से का अंतिम लाभांश 120.39 करोड़ रुपए का चेक भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते को सौंपा। BHEL ने वित्‍त वर्ष 2016-17 के दौरान भारत सरकार को कुल 244 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है।

यह भी पढ़ें : दिवाली पर कार और होमलोन सस्ता होने की उम्मीद घटी, RBI ने ब्याज दरों में कटौती नहीं की

वर्ष 2016-17 में आए उतार-चढ़ाव के बावजूद BHEL ने टॉपलाइन में दकाई अंकों की ग्रोथ हासिल की है और एक बार फिर से लाभ में आई है। पिछले तीन वर्षों से कंपनी में गिरावट का रुझान देखा जा रहा था लेकिन साल का अंत कंपनी जबरदस्‍त ग्रोथ के साथ कर रही है।

Latest Business News