A
Hindi News पैसा बिज़नेस BP 7,000 करोड़ रुपए में खरीदेगी रिलायंस के ईंधन खुदरा कारोबार में 49% हिस्सेदारी, 5500 नए पेट्रोल पंप खुलेंगे

BP 7,000 करोड़ रुपए में खरीदेगी रिलायंस के ईंधन खुदरा कारोबार में 49% हिस्सेदारी, 5500 नए पेट्रोल पंप खुलेंगे

अभी देशभर में रिलायंस के 1,400 पेट्रोल पंप और 31 विमान ईंधन पंप हैं। यह सभी बीपी के साथ बनने वाले नए संयुक्त उपक्रम को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।

BP to pay Rs 7,000 cr for 49 pc stake in Reliance's fuel retail network- India TV Paisa Image Source : BP TO PAY RS 7,000 CR FOR BP to pay Rs 7,000 cr for 49 pc stake in Reliance's fuel retail network

मुंबई। ब्रिटेन की प्रमुख तेल एवं गैस कंपनी बीपी इंक रिलायंस इंडस्ट्रीज के ईंधन खुदरा नेटवर्क कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 7,000 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कंपनी की 42वीं वार्षिक आमसभा के मौके पर सोमवार को यह घोषणा की। पिछले हफ्ते दोनों कंपनियों ने देशभर में नए पेट्रोल पंप खोलने और विमानन कंपनियों के लिए विमान ईंधन की खुदरा बिक्री करने के उद्देश्य से एक नए  संयुक्त उपक्रम की घोषणा की थी।

अभी देशभर में रिलायंस के 1,400  पेट्रोल पंप और 31 विमान ईंधन पंप हैं। यह सभी बीपी के साथ बनने वाले नए संयुक्त उपक्रम को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। इस संयुक्त उपक्रम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बीपी की और बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस की होगी। कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में 5,500 पेट्रोल पंप खोलने का है। अंबानी ने आम सभा में कहा कि एक नई महत्वपूर्ण पहल के तहत बीपी ने कंपनी के पेट्रोल खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। बीपी को यह हिस्सेदारी बेचने से रिलायंस को 7,000 करोड़ रुपए मिलेंगे।  

नए संयुक्त उद्यम में रिलायंस की 51 प्रतिशत और बीपी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। बयान के अनुसार इस बारे में अंतिम समझौता इसी साल होगा और यह नियामकीय तथा अन्य औपचारिक मंजूरी पर निर्भर है। सौदा 2020 की पहली छमाही में पूरा होगा।

Latest Business News