A
Hindi News पैसा बिज़नेस मांग बढ़ने से चालू खाते का घाटा 2016-17 में जीडीपी का 1.6 फीसदी रहेगा: नोमुरा

मांग बढ़ने से चालू खाते का घाटा 2016-17 में जीडीपी का 1.6 फीसदी रहेगा: नोमुरा

बेहतर मानसून तथा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के मद्देनजर घरेलू मांग बढ़ने से देश का चालू खाते का घाटा मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर GDP 1.6 फीसदी हो सकता है।

2016-17 में GDP का 1.6 फीसदी रहेगा चालू खाते का घाटा, मांग बढ़ने का दिखेगा असर : नोमुरा- India TV Paisa 2016-17 में GDP का 1.6 फीसदी रहेगा चालू खाते का घाटा, मांग बढ़ने का दिखेगा असर : नोमुरा

नई दिल्ली। बेहतर मानसून तथा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के मद्देनजर घरेलू मांग बढ़ने से देश का चालू खाते का घाटा GDP मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर 1.6 फीसदी हो सकता है। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा ने एक रिपोर्ट में यह बात कही। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल डिमांड बढ़ने के कई बड़े कारण हैं, इस साल बेहतर मानसून, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के मद्देनजर मांग में वृद्धि को देखते हुए देश की घरेलू मांग बढ़ेगी।

नोमुरा ने कहा, हमारा मानना है कि वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले 2016-17 में चालू खाते का घाटा बढ़कर 1.6 फीसदी रहेगा।

यह भी पढ़ें- भारतीय ई-कॉमर्स सेक्‍टर की ग्रोथ मजबूत, 2019 तक हो जाएगा 35 अरब डॉलर का बाजार

पिछले वित्त वर्ष में हमने चालू खाते का घाटा (सीएडी) 0.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। इसका कारण बेहतर मानसून, कर्मचारियों के वेतन बढ़ने तथा मौजूदा सार्वजनिक पूंजी व्यय से मांग में वृद्धि होना है। व्यापार घाटे में गिरावट के कारण कैड अप्रैल-दिसंबर में कम होकर 1.4 फीसदी रहा जो 2014-15 की इसी अवधि में 1.7 फीसदी रहा था।

यह भी पढ़ें- FDI निवेश मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत, सौलर एनर्जी और रक्षा क्षेत्र में आएंगा ज्‍यादा निवेश

Latest Business News