A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio के ग्राहकों को मिली राहत, 15 दिन में तेजी से घटी है कॉल फेल होने की संख्या

Reliance Jio के ग्राहकों को मिली राहत, 15 दिन में तेजी से घटी है कॉल फेल होने की संख्या

Jio और देश की टॉप 3 टेलीकॉम कंपनियों के बीच रोजाना कॉल फेल होने की संख्या काफी गिरी है। Jio एयरटेल के बीच डेली कॉल्स फेल्योर 73% से गिरकर 56% पर आ गया है

Reliance Jio के ग्राहकों को मिली राहत, 15 दिन में तेजी से घटी है कॉल फेल होने की संख्या- India TV Paisa Reliance Jio के ग्राहकों को मिली राहत, 15 दिन में तेजी से घटी है कॉल फेल होने की संख्या

नई दिल्ली। Reliance Jio और देश की टॉप थ्री टेलीकॉम कंपनियों के बीच रोजाना कॉल फेल होने की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। पिछले 15 दिनों जियो की भारती एयरटेल के साथ कॉल्स में सबसे ज्यादा सुधार दिखाई दिया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अतिरिक्त पॉइंट्स ऑफ इंटरकनेक्शन मिलने के बाद कॉल्स फेल होने में गिरावट आई है।

ये भी पढ़े: चार साल में 4G सर्विस से आमदनी 79,000 करोड़ रुपए होने की उम्मीद: एसोचैम

जियो के ग्राहकों को मिली राहत

  • जियो और एयरटेल के बीच डेली कॉल्स फेल्योर 23 सितंबर को 73 फीसदी पर था, जो अब घटकर 56 फीसदी पर आ गया है।
  • दूसरी ओर देश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर आइडिया सेलुलर के साथ यह आंकड़ा पहले के 75 फीसदी से घटकर अब 62 फीसदी पर आ गया है।
  • वोडाफोन इंडिया के साथ कॉल फेल्योर लेवल पहले 83.5 फीसदी पर था जो कि अब घटकर 75 फीसदी पर आ गया है। कॉल फेल्योर रेट्स अभी भी टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के तय 0.5 फीसदी के लेवल से काफी ऊपर हैं।
  • ट्राई ने 0.5 फीसदी कॉल फेल्योर रेट की लिमिट को क्वॉलिटी ऑफ स्टैंडर्ड्स नॉर्म्स के तहत पालन करने का आदेश दिया है
  • इसके लिए 17 अक्टूबर आखिरी तारीख दी गई है।

तस्वीरों के जरिए जानिए Jio सिम पाने का तरीका…

Activate Jio SIM

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये भी पढ़े:Reliance Jio से घबराकर टेलीकॉम कंपनियों ने लिखी प्रधानमंत्री को चिट्ठी

जियो ने लगाए थे कंपनियों पर आरोप

  • जियो ने पहले से मौजूद ऑपरेटर्स पर आरोप लगाया था कि वे उसे पर्याप्त संख्या में पीओआई नहीं दे रही हैं।
  • इस पर एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने कहा था कि जियो को पर्याप्त पीओआई दिए जा चुके हैं।
  • एयरटेल ने कॉल फेल्योर के लिए जियो को दोषी ठहराया था।
  • उसके मुताबिक, बिना तैयारी के कमर्शल लॉन्च की वजह से जियो को ऐसी मुश्किलें पेश आ रही हैं।

Latest Business News