A
Hindi News पैसा बिज़नेस ऑटो कंपनियों के लिए नए साल की शुरुआत रही फीकी, जनवरी में कार बिक्री की ग्रोथ पर लगा ब्रेक

ऑटो कंपनियों के लिए नए साल की शुरुआत रही फीकी, जनवरी में कार बिक्री की ग्रोथ पर लगा ब्रेक

ऑटो इंडस्‍ट्री के लिए नए साल की शुरुआत फीकी रही। डोमेस्टिक कार बाजार में बिक्री में वृद्धि की रफ्तार पिछले 15 महीनों में पहली बार जनवरी में थम गई।

ऑटो कंपनियों के लिए नए साल की शुरुआत रही फीकी, जनवरी में कार बिक्री की ग्रोथ पर लगा ब्रेक- India TV Paisa ऑटो कंपनियों के लिए नए साल की शुरुआत रही फीकी, जनवरी में कार बिक्री की ग्रोथ पर लगा ब्रेक

नई दिल्ली। ऑटो इंडस्‍ट्री के लिए नए साल की शुरुआत फीकी रही। डोमेस्टिक कार बाजार में बिक्री में वृद्धि की रफ्तार पिछले 15 महीनों में पहली बार जनवरी में थम गई। जनवरी में यह आंशिक रूप से घटकर 1,68,303 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,69,527 थी।

सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने, हालांकि, आंशिक तौर पर बढ़कर 8,72,325 यूनिट हो गई, जो पिछले साल जनवरी में 8,68,505 यूनिट रही थी। दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जनवरी में 2.63 फीसदी बढ़कर 13,62,881 यूनिट रही। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17.53 फीसदी बढ़कर 61,683 यूनिट रही।

उद्योग मंडल ने कहा कि जनवरी 2016 के दौरान सभी तरह के वाहनों की कुल बिक्री 3.03 फीसदी बढ़कर 17,00,257 यूनिट रही, जो एक साल पहले जनवरी 2015 में 16,50,227 यूनिट थी। पिछले साल दिसंबर में कारों की बिक्री लगातार 14वें महीने बढ़ती हुई 12.87 फीसदी बढ़ी थी। दिसंबर में कंपनियों ने ग्राहकों को रिकॉर्ड डिस्‍काउंट और ऑफर की पेशकश कर नए वाहन खरीदने के लिए लुभाया था।

राजेश एक्सपोर्ट का मुनाफा 77 फीसदी बढ़ा  

सोने और हीरे के जेवरात बनाने वाली कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (आरईएल) का मुनाफा दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान 76.74 फीसदी बढ़कर 302.6 करोड़ रुपए हो गया। ऐसा जोरदार बिक्री के मद्देनजर हुआ। राजेश एक्सपोर्ट्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को साल भर पहले की इसी अवधि में 171.2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

Latest Business News