A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब निकालिए सेविंग बैंक अकाउंट से मनचाहा कैश, RBI ने खत्म की कैश विड्रॉल लिमिट

अब निकालिए सेविंग बैंक अकाउंट से मनचाहा कैश, RBI ने खत्म की कैश विड्रॉल लिमिट

अब आप 13 मार्च से अपने सेविंग बैंक अकाउंट से मनचाहा कैश निकाल सकते है। फिलहाल सेविंग अकाउंट से कैश विड्रॉल की लिमिट 50 हजार रुपए है।

अब निकालिए सेविंग बैंक अकाउंट से मनचाहा कैश, RBI ने खत्म की कैश विड्रॉल लिमिट- India TV Paisa अब निकालिए सेविंग बैंक अकाउंट से मनचाहा कैश, RBI ने खत्म की कैश विड्रॉल लिमिट
नई दिल्ली। अब आप 13 मार्च से अपने सेविंग बैंक अकाउंट से मनचाहा कैश निकाल सकते है। फिलहाल सेविंग अकाउंट से कैश विड्रॉल की लिमिट 50 हजार रुपए है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दो फेज में कैश विड्रॉल लिमिट खत्म करने की बात कहीं थी। पहले फेज में 20 फरवरी से वीकली विड्रॉल लिमिट बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई। आपको बता दें कि RBI ने पहले ही करंट अकाउंट की 1 फरवरी से ही लिमिट खत्म कर दी थी।
यह भी पढ़े: दो लाख से अधिक की ज्वैलरी खरीद पर देना होगा एक फीसदी टैक्स, अप्रैल से लागू होगा नया नियम
8 फरवरी को RBI ने की थी घोषणा
  • रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी को इसकी घोषणा की थी।
  • उस समय बचत खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा 24,000 रुपए थी।
  • इसे 20 फरवरी से बढ़ाकर 50,000 रुपए किया गया था।
  • चालू खातों, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही खत्म कर दी गई थी।
  • साथ ही, एक फरवरी से एटीएम से निकासी सीमा भी हटा ली गई थी।
  • लेकिन बचत खातों पर साप्ताहिक निकासी की सीमा जारी है।
  • आधिकारिक रूप से सीमाएं खत्म किए जाने के बावजूद बैंकों को एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय करने का अधिकार है

यह भी पढ़े: सरकारी कंपनियों की नजर EPFO के फंड पर, अंशधारकों को बेहतर ब्‍याज देने के लिए बदल सकती है रणनीति

करंट अकाउंट से यह पाबंदी 1 फरवरी को हटा दी गई थी
  • RBI ने करंट अकाउंट से यह पाबंदी 1 फरवरी से ही खत्म कर दी गई थी।
  • ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से विड्रॉल की लिमिट भी खत्म कर दी गई थी।
  • 1 फरवरी से एटीएम से भी कैश विड्रॉल की लिमिट खत्म कर दी गई थी, लेकिन सेविंग अकाउंट पर तब 24 हजार रुपए की वीकली लिमिट बरकरार रखी गई थी।
 इस साल चार बार बढ़ी है लिमिट
  • इससे पहले 20 फरवरी को सेविंग अकाउंट से कैश विड्रॉल लिमिट 50 हजार रुपए कर दी गई थी।
  • 30 जनवरी को आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि 1 फरवरी से एटीएम से कैश निकालने पर पाबंदी नहीं रहेगी। सेविंग अकाउंट पर वीकली लिमिट 24 हजार रुपए रहेगी, लेकिन यह रकम एक दिन में भी निकाली जा सकती है।
  • 16 जनवरी को आरबीआई ने एटीएम से कैश विद्ड्रॉअल की लिमिट 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी। तब भी 24 हजार रुपए की वीकली लिमिट को बरकरार रखा गया था।
  • 1 जनवरी 2017 को एटीएम से कैश विद्ड्रॉअल की लिमिट रोजाना 2,500 रुपए से बढ़ाकर 4,500 रुपए कर दी गई थी। हालांकि, तब 24 हजार रुपए की वीकली लिमिट को बरकरार रखा गया था।

Latest Business News