A
Hindi News पैसा बिज़नेस चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ने दूसरी तिमाही में 606.54 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया

चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ने दूसरी तिमाही में 606.54 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकल कुल आय मामूली बढ़कर 2,470.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,439.78 करोड़ रुपये रही थी।

चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ने दूसरी तिमाही में 606.54 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया - India TV Paisa Image Source : FILE चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ने दूसरी तिमाही में 606.54 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया 

चेन्नई: चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 606.54 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 431.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 30 सितंबर को समाप्त छमाही में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 933.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 862.84 करोड़ रुपये रहा था। 

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकल कुल आय मामूली बढ़कर 2,470.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,439.78 करोड़ रुपये रही थी। पहली छमाही के दौरान कंपनी की एकल कुल आय 4,937.70 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 4,553.43 करोड़ रुपये रही थी।

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का मुनाफा 79 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपए पर

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 79 प्रतिशत बढ़कर 134.72 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पवनचक्की बिजली उत्पादक कंपनी किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 75.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 985.2 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 497.48 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 804.96 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 407.58 करोड़ रुपये था।

कैस्ट्रॉल इंडिया का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 186 करोड़ रुपये पर

कैस्ट्रॉल इंडिया का सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 185.9 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर होता है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में ल्यूब्स बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया ने 204.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,073.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 883.1 करोड़ रुपये थी।

चालू साल के पहले नौ माह में कंपनी का शुद्ध लाभ 569.5 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 395.2 करोड़ रुपये था। पहले नौ माह में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,101.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,061.7 करोड़ रुपये रही थी।

Latest Business News