A
Hindi News पैसा बिज़नेस कम महंगाई दर को देखते हुए RBI के लिए ब्याज दरों में कटौती करने का उचित समय : CII

कम महंगाई दर को देखते हुए RBI के लिए ब्याज दरों में कटौती करने का उचित समय : CII

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में कटौती के लिए यह उपयुक्त समय है।

कम महंगाई दर को देखते हुए RBI के लिए ब्याज दरों में कटौती करने का उचित समय : CII- India TV Paisa कम महंगाई दर को देखते हुए RBI के लिए ब्याज दरों में कटौती करने का उचित समय : CII

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में कटौती के लिए यह उपयुक्त समय है क्‍योंकि मुद्रास्फीति के अभी निचले स्तर पर रहने की संभावना है। CII के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने से कहा कि RBI और मौद्रिक नीति समिति मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट को लेकर कुछ अधिक सतर्क हैं। वैश्विक स्तर जिंसों और खाद्य उत्पादों के दाम नीचे आए हैं। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर बनर्जी ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि आर्थिक वृद्धि रफ्तार पकड़ेगी, वृहद स्थिरता जारी रहेगी और अर्थव्यवस्था में दक्षता की कमी को कम किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : ITI करने वाले छात्रों को मिलेगा CBSE बोर्ड परीक्षा के बराबर दर्जा, आगे कर सकेंगे ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई

ईमेल से दी अपनी प्रतिक्रिया में बनर्जी ने कहा कि,

विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए जो तमाम कदम उठाए गए हैं उनके सकारात्मक नतीजे मिले हैं। उद्योग में हमें भरोसा है कि निवेश चक्र जल्द तेजी पकड़ेगा।

उन्‍होंने कहा कि कंपनियों और सरकार को मिलकर रणनीति बनानी होगी जिससे मजबूत आर्थिक आधार तैयार हो सके। बनर्जी ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) को देश में आजादी के बाद का सबसे अधिक बदलाव लाने वाला कर सुधार बताया।

यह भी पढ़ें :DBT से सरकार ने बचाए 50,000 करोड़ रुपए, 32 करोड़ लोगों को सीधे खाते में मिली सब्सिडी की राशि : शाह

Latest Business News