A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिका में रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा कच्‍चे तेल का उत्‍पादन, क्रूड ऑयल के वायदा भाव में आई नरमी

अमेरिका में रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा कच्‍चे तेल का उत्‍पादन, क्रूड ऑयल के वायदा भाव में आई नरमी

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच वायदा बाजार में आज कच्चा तेल 0.22 प्रतिशत घटकर 4,507 रुपये प्रति बैरल पहुंच गया।

<p>Crude oil futures prices down </p>- India TV Paisa Crude oil futures prices down 

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच वायदा बाजार में आज कच्चा तेल 0.22 प्रतिशत घटकर 4,507 रुपये प्रति बैरल पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिये कच्चा तेल का भाव 10 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत घटकर 4,507 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसमें 2,252 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

जुलाई महीने की डिलीवरी के लिये कच्चे तेल की कीमत 6 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,519 रुपये प्रति बैरल पहुंच गयी। इसमें 43 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में रिकार्ड उत्पादन तथा तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) द्वारा अधिक उत्पादन की खबर से तेल के भाव में नरमी आयी जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। एनर्जी इनफार्मेंशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कल कहा कि मार्च में यह 2,15,000 बैरल प्रतिदिन उछलकर 1.05 करोड़ बैरल प्रतिदिन पहुंच गया जो मासिक रिकार्ड है।

Latest Business News