A
Hindi News पैसा बिज़नेस कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत बीमित राशि बढ़ाकर छह लाख रुपए की गई

कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत बीमित राशि बढ़ाकर छह लाख रुपए की गई

सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की बीमा योजना के तहत अधिकतम बीमित राशि को लगभग दोगुना कर छह लाख रुपए कर दिया है।

कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत बीमित राशि बढ़ी, 3.6 लाख के स्‍थान पर अब मिलेंगे छह लाख रुपए- India TV Paisa कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत बीमित राशि बढ़ी, 3.6 लाख के स्‍थान पर अब मिलेंगे छह लाख रुपए

नई दिल्ली। सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की बीमा योजना के तहत अधिकतम बीमित राशि को लगभग दोगुना कर छह लाख रुपए कर दिया है। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी मंडल (सीबीटी) ने सितंबर में कर्मचारी जमा सम्बद्ध बीमा (ईडीएलआई) योजना के तहत लाभ को 3.6 लाख रुपए से बढ़ाकर छह लाख रुपए करने का फैसला किया था। लेकिन श्रम मंत्रालय योजना में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी नहीं कर सका क्योंकि यह विधि मंत्रालय में अटक गई थी।

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यहां सामाजिक सुरक्षा में प्रशिक्षण व अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय अकादमी (एनएटीआरएसएस) के लिए आधुनिकीकरण योजना की शुरुआत के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ईडीएलआई राशि को बढ़ाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह (अधिकतम बीमित राशि) 3.6 लाख रुपए से बढ़ाकर छह लाख रुपए की गई है।

ऐसे जानें अपने पीएफ एकाउंट का बैलेंस

PF account gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- EPFO अगले महीने अपने सदस्यों के लिए लाएगा आवासीय योजना, 5 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेंगे सस्ते घर

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2015-16 के लिए ईपीएफओ अंशधारकों को 8.8 फीसदी ब्याज देने संबंधी फैस्ले को भी अधिसूचित कर दिया गया है। हालांकि कार्यक्रम में उपस्थित कुछ अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अधिसूचना नहीं मिली है और 2015-16 के लिए दावों का निपटान 8.75 फीसदी की दर पर किया जा रहा है। मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिसमें संस्थान का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा अकादमी किया गया है। आधुनिकीकरण योजना के तहत इस संस्थान को सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- श्रम मंत्री ने दिया शेयरों में EPFO का निवेश बढ़ाने का संकेत, ट्रेड यूनियन फैसले पर दर्ज करा चुकी है विरोध

Latest Business News