A
Hindi News पैसा बिज़नेस चौथी तिमाही में 4.9 प्रतिशत बढ़ेगा निर्यात, एक्जिम बैंक ने दिया अनुमान

चौथी तिमाही में 4.9 प्रतिशत बढ़ेगा निर्यात, एक्जिम बैंक ने दिया अनुमान

बैंक के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान सकल निर्यात 279.4 अरब डॉलर तक रह सकता है। यह पिछले साल के मुकाबले 10.8 प्रतिशत कम होगा। इसमें गैर- तेल उत्पादों का निर्यात 256.8 अरब डॉलर रह सकता है।

<p>चौथी तिमाही में...- India TV Paisa Image Source : PTI चौथी तिमाही में निर्यात बढ़ने का अनुमान

नई दिल्ली। एक्जिम बैंक ने सोमवार को कहा कि मार्च में समाप्त होने वाली चौथी तिमाही के दौरान वस्तुओं का निर्यात पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 4.9 प्रतिशत बढ़कर 78.6 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। हालांकि, वर्ष के दौरान सकल निर्यात कारोबार 279.4 अरब डॉलर रहने का अनुमान है जो कि एक साल पहले के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत कम होगा। बैंक के अनुसार इसमें गैर- तेल निर्यात एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़कर 73.9 अरब डॉलर रह सकता है। एक्जिम बैंक ने एक वक्तव्य में यह अनुमान व्यक्त करते हुये कहा कि इससे पहले वित्त वर्ष 2019- 20 की मार्च तिमाही में वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात 74.9 अरब डॉलर और इसमें भी गैर- तेल वस्तुओं का निर्यात 65.9 अरब डालर रहा था।

बैंक के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान सकल निर्यात 279.4 अरब डॉलर तक रह सकता है। यह पिछले साल के मुकाबले 10.8 प्रतिशत कम होगा। इसमें गैर- तेल उत्पादों का निर्यात 256.8 अरब डॉलर रह सकता है। यह आंकड़ा एक साल पहले के इस वर्ग के निर्यात के मुकाबले 5.6 प्रतिशत कम है। वर्ष के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में आई गिरावट के पीछे वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में आई गिरावट को मुख्य वजह माना जा रहा है। महामारी फैलने के कारण परिवहन और लाजिस्टिक्स क्षेत्र में ईंधन की मांग काफी कम हो गई थी। वित्त वर्ष 2020- 21 की पहली तिमाही में वाणिज्यिक निर्यात 36.7 प्रतिशत गिरकर 51.3 अरब डॉलर रह गया था।

एक साल पहले पहली तिमाही में देश से 81.1 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था। इस दौरान आयात में भी 52.4 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 60.4 अरब डॉलर रह गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 127 अरब डॉलर का आयात किया गया था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर 2020 की अवधि में व्यापार घाटा कम होकर 57.5 अरब डॉलर रहा गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 125.9 अरब डॉलर पर था। एक्जिम बैंक प्रत्येक तिमाही वस्तु निर्यात और गैर- तेल निर्यात के बारे में अपने अनुमान जारी करता है। यह अनुमान वह बैंक के प्रमुख सूचकांक के आधार पर जारी करता है।

Latest Business News