A
Hindi News पैसा बिज़नेस Sharing Happiness: मार्क जुकरबर्ग बने मैक्स के पिता, बेटी के आने की खुशी में दान किए 3 लाख करोड़ रुपए के शेयर

Sharing Happiness: मार्क जुकरबर्ग बने मैक्स के पिता, बेटी के आने की खुशी में दान किए 3 लाख करोड़ रुपए के शेयर

मार्क जुकरबर्ग और पत्नी प्रिंसिला ने फेसबुक के अपने 99% शेयर चैरिटी में दान करने का फैसला किया है, जिसका मूल्य लगभग 45 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपए) है।

Sharing Happiness: मार्क जुकरबर्ग बने मैक्स के पिता, बेटी के आने की खुशी में दान किए 3 लाख करोड़ रुपए के शेयर- India TV Paisa Sharing Happiness: मार्क जुकरबर्ग बने मैक्स के पिता, बेटी के आने की खुशी में दान किए 3 लाख करोड़ रुपए के शेयर

वॉशिंगटन। फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग और पत्नी प्रिंसिला ने फेसबुक के अपने 99 फीसदी शेयर चैरिटी में दान करने का फैसला किया है, जिसका मूल्य लगभग 45 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपए) है। हालांकि, इसके बाद भी जुकरबर्ग के पास फेसबुक में करीब 303 अरब डॉलर की हिस्सेदारी रहेगी। मंगलवार को मार्क जुकरबर्ग पिता बने हैं। जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘प्रिंसिला और मुझे अपनी बेटी मैक्स का इस दुनिया में स्वागत करने में खुशी हो रही है।’ इसी खुशी के मौके पर अपने शेयर को दान करने का फैसला किया है।

जुकरबर्ग और प्रिंसिला ने दान किए 3 लाख करोड़ के शेयर

मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को फेसबुक के 99 फीसदी शेयर अपनी नई चैरिटी में दान करने का फैसला किया है। इन पैसों का इस्तेमाल मानव क्षमता और समानता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। चैरिटी में दान करने के बाद भी फेसबुक में जुकरबर्ग की 303 अरब डॉलर की हिस्सेदारी रहेगी। फेसबुक के सबसे ताजा बयान के अनुसार, जुकरबर्ग के पास फेसबुक के 40 लाख ए क्लास और 42.23 करोड़ बी क्लास शेयर हैं। इन सबको मिलाकर उनके पास 54 फीसदी वोटिंग पावर है। जुकरबर्ग ने कहा कि वह अगले कई वर्षों तक फेसबुक के सीईओ बने रहेंगे।

लोगो की भलाई के लिए चलाएंगे दी चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव

जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने मिलकर नया प्रोजेक्ट ‘दी चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव’ शुरु किया है। जुकरबर्ग का यह कोई पहला लोगो की भलाई के लिए किया गया काम नहीं है। जब वह 26 साल के थे उस वक्त दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों और परिवारों को लोगों की भलाई के लिए अपनी आधी संपत्ति दान करने के लिए मुहीम चलाया था। इसके लिए जुकरबर्ग और उनकी पत्नी अगले तीन वर्षों तक 1 अरब डॉलर दाल करेंगे।

जुकरबर्ग की पूरी प्लानिंग को पढ़ने के लिए क्लिक करें…

दुनिया के अरबपतियों ने किया स्वागत

मार्क जुकरबर्ग ने जिस अपने फेसबुक पेज पर इस प्लान की घोषणा की है उसे 5.70 लाख लोगों ने लाइक किया है। लाइक करने वालों में सिंगर शकीरा, कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अरनॉल्ड श्वार्जनेगर और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर की पत्नी मेलिंडा गेट्स शामिल है। बिल गेट्स और अन्य हाई प्रोफाइल अरबपति जैसे वॉरेन बफेट परोपकारी कामों के लिए बड़े पैमाने पर अपना चैरिटी चलते हैं। जुकरबर्ग-प्रिसिला की शादी 19 मई, 2012 को हुई थी। बेटी के जन्म से पहले ही जुकरबर्ग ने दो महीने की लंबी छुट्टी लेने योजना बनाने के साथ साथ खिलौने भी खरीदे हैं।

नोट: एक डॉलर की कीमत 66 रुपए आंकी गई है।

Latest Business News