A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी की वजह से कारखानों में उत्‍पादन वृद्धि पड़ी धीमी, नवंबर में पीएमआई रहा 52.3 प्‍वाइंट

नोटबंदी की वजह से कारखानों में उत्‍पादन वृद्धि पड़ी धीमी, नवंबर में पीएमआई रहा 52.3 प्‍वाइंट

नोटबंदी के चलते नवंबर माह में पीएमआई की वृद्धि रफ्तार धीमी पड़ी। नकदी की कमी के चलते घरेलू खपत कमजोर पड़ने से वस्तुओं के उत्पादन, नए ऑर्डर पर असर पड़ा है।

नोटबंदी की वजह से कारखानों में उत्‍पादन वृद्धि पड़ी धीमी, नवंबर में पीएमआई रहा 52.3 प्‍वाइंट- India TV Paisa नोटबंदी की वजह से कारखानों में उत्‍पादन वृद्धि पड़ी धीमी, नवंबर में पीएमआई रहा 52.3 प्‍वाइंट

नई दिल्ली। नोटबंदी के चलते नवंबर माह में विनिर्माण क्षेत्र की (पीएमआई) वृद्धि रफ्तार धीमी पड़ी है। नकदी की कमी के चलते घरेलू खपत कमजोर पड़ने से वस्तुओं के उत्पादन, नए ऑर्डर पर असर पड़ा है। एक मासिक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है। हालांकि, इसका एक पहलू यह भी है कि मुद्रास्फीतिक दबाव कमजोर पड़ा है और इससे रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में दर में कटौती की उम्मीद बढ़ी है।

निक्केई मार्केट इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) नवंबर में घटकर 52.3 अंक रह गया। इससे पहले अक्‍टूबर में यह 54.4 अंक पर 22 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया था। पीएमआई के जरिये विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन को आंका जाता है। 50 से अधिक अंक विस्तार का संकेत देते हैं, जबकि इससे कम होने पर यह संकुचन को दर्शाता है।

  • आईएचएस मार्केट की अर्थशास्त्री और रिपोर्ट तैयार करने वाली पोलीयाना डे लिमा ने कहा, नवंबर के पीएमआई आंकड़े दर्शाते हैं कि 500, 1,000 रुपए के नोटों को प्रचलन से अचानक हटा लिए जाने का विनिर्माण गतिविधियों पर असर पड़ा है।
  • नकदी की कमी से नया काम, खरीदारी गतिविधियां और उत्पादन वृद्धि प्रभावित हुई है। हालांकि, पीएमआई के नवंबर के आंकड़े लगातार 11वें महीने विनिर्माण क्षेत्र में सुधार को दर्शाते हैं।
  • लीमा ने कहा सर्वेक्षण में कई कंपनियों ने निकट भविष्य में गतिविधियों में और प्रभाव पड़ने की आशंका जताई है, जबकि दीर्घकाल में नोटबंदी से वृद्धि तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि इससे कई गैर-नियमन वाली कंपनियां बाजार से बाहर होंगी।
  • सर्वेक्षण में भाग लेने वाली कंपनियों ने घरेलू और बाहरी ग्राहकों से मांग बढ़ने की जानकारी दी है, लेकिन यह भी संकेत दिया है कि मुद्रा संकट से वृद्धि प्रभावित हो सकती है।
  • कच्चे माल और दूसरे सामानों की खरीदारी में कमी के लिए कंपनियों ने नोटबंदी को मुख्य वजह बताया।

Latest Business News