A
Hindi News पैसा बिज़नेस खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 2019-20 में एफडीआई 44 प्रतिशत बढ़कर 90 करोड़ डॉलर

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 2019-20 में एफडीआई 44 प्रतिशत बढ़कर 90 करोड़ डॉलर

सरकार के मुताबिक 100% FDI की अनुमति से मिला फायदा

<p>FDI in food processing industry up 44%</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE FDI in food processing industry up 44%

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2019-20 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 44 प्रतिशत बढ़कर 90.47 करोड़ डॉलर हो गया। सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली। इस क्षेत्र में वित्त वर्ष 2018-19 में 62.82 करोड़ डॉलर और वित्त वर्ष 2017-18 में 90.49 करोड़ डॉलर का एफडीआई आया था। खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत सरकार द्वारा 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति और व्यापार करने में आसानी के साथ, भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र ने दुनियाभर के निवेशकों को आकर्षित किया। वित्त वर्ष 2019-20 में 2018-19 की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक यानि 90.47 करोड़ डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ।’’ अभी खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ऑटोमैटिक रूट से 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति है। केंद्र सरकार ने 2016 में इसकी अनुमति दी।

Latest Business News