A
Hindi News पैसा बिज़नेस संकट से उबरने और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी नए नोटों की छपाई?, वित्‍त मंत्री ने कहा नहीं

संकट से उबरने और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी नए नोटों की छपाई?, वित्‍त मंत्री ने कहा नहीं

सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और वृद्धि एवं रोजगार के उपायों को प्रोत्साहित करने के लिए जून 2021 में 6.29 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी।

FM Nirmala Sitharaman says No plan to print currency notes to tide over crisis- India TV Paisa Image Source : PTI FM Nirmala Sitharaman says No plan to print currency notes to tide over crisis

नई दिल्‍ली। कोविड-19 महामारी की वजह से उत्‍पन्‍न मौजूदा आर्थिक संकट से उबरने के लिए सरकार का नए करेंसी नोटों को छापने की कोई योजना नहीं है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवर को लोकसभा में एक प्रश्‍न के उत्‍तर में कहा कि वित्‍त वर्ष 2020-21 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभाव से लड़ने के लिए,  आर्थिक वृद्धि बहाल करने के लिए और रोजगार बढ़ाने के लिए नए नोटों को छापने की कोई योजना नहीं है। लोकसभा में सासंद मालाराय द्वारा सवाल पूछा गया था कि क्‍या कोरोना संकट से निपटने के लिए नई करेंसी का मुद्रण करने की कोई योजना है।

कई अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 की वजह से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्‍यवस्‍था को समर्थन देने और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार को और अधिक करेंसी नोटों की छपाई करनी चाहिए।

सीतारमण ने लोकसभा में अपने लिखित उत्‍तर में कहा कि राष्‍ट्रीय सांख्‍यकीय कार्यालय के अनुमानों के अनुसार भातर का वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान 7.3 प्रतिशत सकुंचित हुआ है। यह संकुचन कोविड-19 वैश्विक महामारी के अभूतपूर्व प्रभाव और वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने के लिए किए गए रोकथाम उपायों को परिलक्षित करता है।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के मूलभूत सिद्धांत सुदृढ़ बने हुए हैं क्‍योंकि लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जा रहा है और इसके साथ आत्‍मनिर्भर भारत मिशन की सहायता से अर्थव्‍यवस्‍था वित्‍त वर्ष 2020-21 की दूसरी छमाही से बहाली के पथ पर मजबूरी से आगे बढ़ रही है।  

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभाव से लड़ने के लिए, आर्थिक वृद्धि बहाल करने के लिए और रोजगार बढ़ाने के लिए आत्‍मनिर्भर भारत के अंतर्गत 29.87 लाखकरोड़ रुपये के विशेष आर्थिक और व्‍यापक पैकेज की घोषणा की थी। सरकार ने सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य को सुदृढ़ करने और वृद्धि एवं रोजगार के उपायों को प्रोत्‍साहित करने के लिए जून 2021 में 6.29 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी।   

यह भी पढ़ें: जल्‍द मिलेगी महंगाई से राहत, वित्‍त मंत्री ने आज की मसूर दाल पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी खत्‍म करने की घोषणा

यह भी पढ़ें: Good News: चिकन डीजल 36 रुपये प्रति लीटर, देता है 38 किलोमीटर से ज्‍यादा का माइलेज

यह भी पढ़ें:  रसोई गैस ग्राहकों के लिये बड़ी छूट

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने Nexa शोरूम से बेच डाली 14 लाख से ज्‍यादा कारें

Latest Business News