A
Hindi News पैसा बिज़नेस Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच आई बुरी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार में आई 2.94 अरब डॉलर की कमी

Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच आई बुरी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार में आई 2.94 अरब डॉलर की कमी

इससे पहले 7 अगस्‍त को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 3.623 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी और यह 538.191 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया था।

Forex reserves down by USD 2.94 bn to USD 535.25 bn- India TV Paisa Image Source : INDIA TIRBUNE Forex reserves down by USD 2.94 bn to USD 535.25 bn

नई दिल्‍ली। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में हो रही वृद्धि पर ब्रेक लग गया है। 14 अगस्‍त को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.939 अरब डॉलर घटकर 535.252 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इससे पहले 7 अगस्‍त को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 3.623 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी और यह 538.191 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया था। देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने सबसे पहले 5 अरब डॉलर का स्‍तर 5 जून, 2020 को पार किया था। उस दिन विदेशी मुद्रा भंडार में 8.223 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी और यह 501.703 अरब डॉलर हो गया था।

14 अगस्‍त को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) में गिरावट की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है। समग्र वि‍देशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा संपत्ति एक प्रमुख कारक है। इस दौरान एफसीए 74.3 करोड़ डॉलर घटकर 491.550 अरब डॉलर रह गया। डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति पर विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्रा जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है।

समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान देश का स्‍वर्ण भंडार भी घटा है। आरबीआई डाटा के मुताबिक इसमें 2.19 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह घटकर  37.595 अरब डॉलर रह गया।

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार भी 20 लाख डॉलर घटकर 1.479 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई ने बताया कि समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष में देश का मुद्रा भंडार भी 40 लाख डॉलर घटकर 4.628 अरब डॉलर रह गया है। 

Latest Business News