A
Hindi News पैसा बिज़नेस वैश्विक मंदी के बावजूद लगातार बढ़ रहा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पहुंचा 476 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

वैश्विक मंदी के बावजूद लगातार बढ़ रहा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पहुंचा 476 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 14 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार भी 34.4 करोड़ डॉल्र की वृद्धि के साथ 29.123 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।

Forex reserves rise by USD 3.091 bn to record USD 476.092 bn- India TV Paisa Forex reserves rise by USD 3.091 bn to record USD 476.092 bn

नई दिल्‍ली। दुनियाभर में छाई मंदी के बावजूद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हर हफ्ते नई ऊंचाई को छूट रहा है। 14 फरवरी को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.091 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ अपने सर्वकालिक ऊंचाई 476.092 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी मुद्रा संपत्ति में वृद्धि होने से समग्र मुद्रा भंडार में यह उछाल आया है। इससे पूर्व सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.701 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 473 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंचा था।

 समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान समग्र विदेशी मुद्रा भंडार में प्रमुख हिस्‍सेदारी वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.763 अरब डॉलर बढ़कर 441.949 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति पर विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है।

आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 14 फरवरी को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान देश का स्‍वर्ण भंडार भी 34.4 करोड़ डॉल्‍र की वृद्धि के साथ 29.123 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया है।

इस दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डॉलर घटकर 1.430 अरब डॉलर रह गया। वहीं आईएमएफ के साथ देश के मु्द्रा भंडार की स्थिति भी 90 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 3.590 अरब डॉलर पर आ गई।

Latest Business News