A
Hindi News पैसा बिज़नेस विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, 2.67 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 366.78 अरब डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, 2.67 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 366.78 अरब डॉलर

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 17 मार्च को समाप्‍त हुए सप्‍ताह के दौरान 2.671 अरब डॉलर की वृद्धि के बाद 366.781 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, 2.67 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 366.78 अरब डॉलर- India TV Paisa विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, 2.67 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 366.78 अरब डॉलर

मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 17 मार्च को समाप्‍त हुए सप्‍ताह के दौरान 2.671 अरब डॉलर की वृद्धि के बाद 366.781 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक इस वृद्धि की मुख्‍य वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में इजाफा होना है। इससे पहले सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 9.86 करोड़ की वृद्धि के साथ 364.109 अरब डॉलर पर पहुंचा था।

केंद्रीय बैंक के मुताबिक समीक्षाधीन सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्‍सा, 2.645 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 343.101 अरब डॉलर पर पहुंच गई। डॉलर में अभिव्‍यक्‍त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां यूरो, पौंड और येन जैसी अन्‍य प्रमुख मुद्राओं की विनिमय दर में घट-बढ़ से भी प्रभावित होती हैं।

समीक्षाधीन सप्‍ताह में स्‍वर्ण आरक्षित भंडार 19.914 अरब डॉलर के स्‍तर पर अपरिवर्तित रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 1 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 1.444 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही आईएमएफ में भारत मुद्राभंडार भी 1.59 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 2.320 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Latest Business News