A
Hindi News पैसा बिज़नेस विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 360.296 अरब डॉलर के स्‍तर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 360.296 अरब डॉलर के स्‍तर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 62.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 360.296 अरब डॉलर रहा। विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि का इसमें बड़ा योगदान है।

विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 360.296 अरब डॉलर के स्‍तर पर- India TV Paisa विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 360.296 अरब डॉलर के स्‍तर पर

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 62.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 360.296 अरब डॉलर रहा। विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि का इसमें बड़ा योगदान है।

  • उससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 93.52 करोड़ डॉलर घटकर 935.671 अरब डॉलर था।
  • विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर 2016 को समाप्त सप्ताह में 371.99 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।
  • रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 61.24 करोड़ डॉलर बढ़कर 336.582 अरब डॉलर की हो गईं।
  • कुल विदेशी मुद्रा भंडार में इनका महत्वपूर्ण हिस्सा है।
  • डॉलर में व्यक्त की जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की विनिमय दर में घट-बढ़ से भी प्रभावित होती हैं।
  • समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.982 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा।
  • रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार भी 49 लाख डॉलर बढ़कर 1.432 अरब डॉलर हो गया।
  • आईएमएफ में देश का विदेशी मुद्राभंडार 82 लाख डॉलर बढ़कर 2.299 अरब डॉलर हो गया।

Latest Business News