A
Hindi News पैसा बिज़नेस फरवरी में FPI निवेश पहुंचा 17,220 करोड़ रुपए पर, यह है नवंबर 2017 के बाद का सबसे ऊंचा स्‍तर

फरवरी में FPI निवेश पहुंचा 17,220 करोड़ रुपए पर, यह है नवंबर 2017 के बाद का सबसे ऊंचा स्‍तर

डिपॉजिटरी के पास मौजूद हालिया आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने फरवरी में शेयर बाजार में 1,17,899.79 करोड़ रुपए का निवेश किया और 1,00,680.17 करोड़ रुपए की निकासी की।

FPI Inflow in india- India TV Paisa Image Source : FPI INFLOW IN INDIA FPI Inflow in india

नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने इस साल फरवरी महीने में भारतीय शेयर बाजारों में करीब 17,220 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। यह निवेश नवंबर 2017 के बाद सबसे अधिक है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर 2017 में भारतीय शेयर बाजारों में 19,728 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 

डिपॉजिटरी के पास मौजूद हालिया आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने फरवरी में शेयर बाजार में 1,17,899.79 करोड़ रुपए का निवेश किया और 1,00,680.17 करोड़ रुपए की निकासी की। इस तरह फरवरी में घरेलू शेयर बाजार में उनका शुद्ध निवेश 17,219.62 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, इससे पहले जनवरी महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार से 5,263.85 करोड़ रुपए निकाले थे। 

फंड्सइंडिया की म्यूचुअल फंड्स रिसर्च विभाग की प्रमुख विद्या बाला ने कहा कि बजट के बाद सरकारी खर्चों में स्पष्टता और कुछ क्षेत्र में लिवाली से विदेशी निवेशक फरवरी में शुद्ध खरीदार बने रहे। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सकारात्मक रुख और केंद्रीय बैंक के आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिए उठाए गए कदम को शेयर बाजार में निवेश के लिए जिम्मेदार माना जा सकता है। 

Latest Business News