A
Hindi News पैसा बिज़नेस गो फैशन के IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, 655-690 रुपये प्रति शेयर पर लगानी होगी बोली

गो फैशन के IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, 655-690 रुपये प्रति शेयर पर लगानी होगी बोली

गो कलर्स के बॉटम-वियर उत्पादों में चूड़ीदार, लेगिंग्स, धोती, हरम पैंट्स, पटियाला, प्लाजो, कुलोट्स, पैंट्स, ट्राउसर्ज और जेगिंग्स शामिल हैं।

Go Fashion sets IPO price band at Rs 655-690 per share- India TV Paisa Image Source : GO FASHION Go Fashion sets IPO price band at Rs 655-690 per share

नई दिल्‍ली। महिलाओं के परिधान ब्रांड गो कलर्स का स्‍वामित्‍व रखने वाले गो फैशन (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 1014 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर प्राइस-बैंड 655 रुपये से लेकर 690 रुपये तय किया है। तीन दिन तक चलने वाली यह शेयर बिक्री सार्वजनिक खरीदारी के लिए 17 नवंबर से शुरू होगी और 22 नवंबर को बंद होगी। एंकर निवेशकों के लिए बोलियां 16 नवंबर से शुरू होंगी।

कंपनी ने बताया कि आईपीओ के तहत 125 करोड़ रुपये मूल्‍य के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 12,878,389 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। ऑफर फॉर सेल के तहत, पीकेएस फैमिली ट्रस्‍ट और वीकेएस फैमिली ट्रस्‍ट दोनों 7.45-7.45 लाख शेयरों की पेशकश करेंगे। सेक्विया कैपिटल इंडिया इनवेस्‍टमेंट अपने 74.98 लाख शेयरों की बिक्री करेगी। इंडिया एडवांटेज फंड एस4 33.11 लाख शेयर और डायनामिक इंडिया फंड एस4 यूएस 1 5.76 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

वर्तमान में, पीकेएस फैमिली और वीकेएस फैमिली ट्रस्‍ट प्रत्‍येक की कंपनी में 28.74 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है। सेक्विया कैपिटल की 28.73 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है। इंडिया एडवांटेज फंड की 12.69 प्रतिशत और डायनामिक इंडिया फंड की 1.1 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है। प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर, आईपीओ से कंपनी को 1013.6 करोड़ रुपये मिलने की उम्‍मीद है।  

कंपनी ने बताया कि आईपीओ से मिलने वाली पूंजी का इस्‍तेमाल 120 नए एक्‍सक्‍लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने, कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्‍य कॉरपोरेट उद्देश्‍य के लिए किया जाएगा। गो फैशन ने कहा कि आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्‍सा क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (क्‍यूआईबी), 15 प्रतिशत हिस्‍सा नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल इनवेस्‍टर्स, जबकि शेष 10 प्रतिशत हिस्‍सा रिटेल इनवेस्‍टर्स के लिए आरक्षित रहेगा।   

निवेशक कम से कम 21 इक्विटी शेयर और इसके बाद इसके गुणांक में बोलियां लगा सकते हैं। कंपनी गो कलर्स ब्रांड के तहत महिलाओं के बॉटम-वियर उत्‍पादों की एक श्रृंखला के विकास, डिजाइन, सोर्सिंग, मार्केटिंग और रिटेलिंग के काम में है। भारत में यह उन कुछ अपैरल कंपनियों में से एक है, जिन्‍होंने वुमंस बॉटम-वियर में बाजार अवसर को पहचाना है और बॉटम-वियर के लिए एक कैटेगरी क्रिएटर के रूप में कार्य कर रही हैं।  

गो कलर्स के बॉटम-वियर उत्‍पादों में चूड़ीदार, लेगिंग्‍स, धोती, हरम पैंट्स, पटियाला, प्‍लाजो, कुलोट्स, पैंट्स, ट्राउसर्ज और जेगिंग्‍स शामिल हैं। इन उत्‍पादों को विभिन्‍न श्रेणियों जैसे एथनिक वियर, वेस्‍टर्न वियर, फ्यूजन वियर, एथलीजर, डेनिम और प्‍लस साइज में बेचा जाता है। जेएम फाइनेंशियल, डैम कैपिटल एडवाइजर्स (पूर्व नाम आईडीएफसी सिक्‍यूरिटीज) और आईसीआईसीआई सिक्‍यूरिटीज को इश्‍यू के लिए लीड मैनेजर नियुक्‍त किया गया है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट कराया जाएगा।  

Latest Business News