A
Hindi News पैसा बिज़नेस कमजोर विदेशी रुझानों से सोना और चांदी लुढ़के, जानिए क्या रहा आज का भाव

कमजोर विदेशी रुझानों से सोना और चांदी लुढ़के, जानिए क्या रहा आज का भाव

सोने की कीमत 672 रुपये घटकर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली और इसके भाव 5,781 रुपये गिरकर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।

<p>सोने और चांदी की आज की...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE सोने और चांदी की आज की कीमतें

नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर विदेशी रुझानों के चलते कीमतों में दबाव बना और मंगलवार को सोने की कीमत 672 रुपये घटकर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली और इसके भाव 5,781 रुपये गिरकर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,387 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 672 रुपये की गिरावट आई, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हुई बिकवाली के रुख को दर्शाता है। वहीं अन्य संकेतों में घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख के चलते रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसा टूटकर 73.58 के भाव पर आ गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव 26.12 डॉलर प्रति औंस था।

वहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों में कटौती की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोने में 0.27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 137 रुपये की गिरावट के साथ 50,334 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे 7,943 लॉट के लिये कारोबार हुआ। दिसंबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 185 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,455 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे 10,051 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं कमजोर मांग को देखते हुए  कारोबारियों ने चांदी को लेकर अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 916 रुपये अथवा 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,400 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 16,360 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Latest Business News