A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना खरीदने का शानदार मौका, लगातार तीसरे दिन इतना सस्ता हुआ 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड

सोना खरीदने का शानदार मौका, लगातार तीसरे दिन इतना सस्ता हुआ 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड

अगर आप सोने की खरीदारी करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके पास सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है।

<p>सोना खरीदने का...- India TV Paisa सोना खरीदने का शानदार मौका, लगातार तीसरे दिन इतना सस्ता हुआ 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड

अगर आप सोने की खरीदारी करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके पास सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है। वायदा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर जून वायदा सोने की कीमत 0.28 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूट गई है। जबकि जुलाई वायदा चांदी का भाव 0.47 फीसदी टूटा है। वहीं, जुलाई वायदा चांदी कीमत 334 रुपए लुढ़ककर 71,385 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

शुक्रवार को कारोबार के दौरान एमसीएक्स पर जून वायदा गोल्ड का दाम 136 रुपए फिसलकर 48,445 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम बिना किसी बदलाव के 1,896 डॉलर प्रति औंस रहा। इस हफ्ते सोने का दाम बढ़कर 1,912.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो जनवरी के बाद सबसे ज्यादा दाम है।

सर्राफा बाजार का भाव

गुरुवार को रुपए में तेजी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 319 रुपए की गिरावट आई जबकि चांदी 1287 रुपए फिसली। इस गिरावट के बाद दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 48,223 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का 70,637 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया

Latest Business News