A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने के दाम में बहुत बड़ी गिरावट, 11836 रुपए सस्ता हुआ

सोने के दाम में बहुत बड़ी गिरावट, 11836 रुपए सस्ता हुआ

सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोना सोमवार तक 11836 रुपए सस्ता हो गया है। यह समय सोना खरीदने का सबसे शानदार मौका कहा जा रहा है। सोना की कीमत पिछले साल 7 अगस्त 2020 को अपने उच्चतम स्तर 56200 के पार हो गई थी।

सोने के दाम में बहुत बड़ी गिरावट, 11836 रुपए सस्ता हुआ- India TV Paisa सोने के दाम में बहुत बड़ी गिरावट, 11836 रुपए सस्ता हुआ

नई दिल्ली: सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोना सोमवार तक 11836 रुपए सस्ता हो गया है। यह समय सोना खरीदने का सबसे शानदार मौका कहा जा रहा है। सोना की कीमत पिछले साल 7 अगस्त 2020 को अपने उच्चतम स्तर 56200 के पार हो गई थी। लेकिन अगर सोमावार सोने के भाव 44364 रुपए प्रति 10 ग्राम से तुलना की जाएं तो यह 11836 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। पिछले तीन महीने के अंदर सोने की कीमत 13 जनवरी को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49460 रुपए थी। लेकिन अगले महीने 13 फरवरी को गोल्ड की रेट 2 हज़ार से ज़्यादा गिरकर 47340 पर आ गई। आज की तारीख़ में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 44364 के आसपास है। 

पढ़ें- पेट्रोल डीजल की कीमत ने लगाई महंगाई में आग, जल्द राहत मिलने की उम्मीद कम

पढ़ें- Gold अभी और सस्ता होगा? देखें कई शहरों के आज के दाम

सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 61 रुपये उछलकर 44,364 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोनो की कीमत 44,303 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। सोने की भांति चांदी भी 162 रुपये महंगी होकर 66,338 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। शनिवार को चांदी 66,176 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोमवार को दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने का भाव 61 रुपये बढ़ गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपयो 33 पैसे की मजबूती के साथ 72.46 पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, न्‍यूयॉर्क में सोना 1726 डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते हुए देखी गई।

गोल्ड के रेट घटेंगे या बढेंगे क्या कहते है एक्सपर्ट?

कुछ एक्सपर्ट मान रहे है कि अगर बाज़ार का माहौल ऐसा ही रहा तो गोल्ड 40 हजार के आसपास पहुंच सकता है जबकि कुछ लोग गोल्ड की गिरती कीमत को सिर्फ मार्च एंड तक देख रहे हैं इसके बाद मई में गोल्ड की कीमत फिर से बढ़ सकती है। लेकिन पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो मार्च के महीने में सोने की कीमत में ऑल टाइम हाई से लगभग 11836 रुपए गिर चुकी है। इसके अलावा चांदी के दाम भी 10 हजार रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है।

पढ़ें- जल्द खरीद लें नया AC, गर्मी से पहले जानें कितने बढ़ने वाले हैं दाम

पढ़ें- Twitter, Facebook, WhatsApp अधिकारियों को भारत में होगी जेल? आईटी मंत्रालय ने इसपर दिया बड़ा बयान

 

Latest Business News