A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, जानिए कितने में मिलेगा 22 कैरेट और 24 कैरेट Gold

सोना चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, जानिए कितने में मिलेगा 22 कैरेट और 24 कैरेट Gold

सोने की कीमतों में चमक लगातार बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को सोने की कीमतों ने तीन महीने का उच्चतम स्तर छू लिया।

<p>सोना चांदी की कीमतों...- India TV Paisa सोना चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, जानिए कितने में मिलेगा 22 कैरेट और 24 कैरेट

सोने की कीमतों में चमक लगातार बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को सोने की कीमतों ने तीन महीने का उच्चतम स्तर छू लिया। सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर, जून गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 0.18% बढ़कर 47,835 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं मई वायदा वायदा 0.95% बढ़कर 72,111 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, चांदी की जुलाई की फ्यूचर ट्रेड 720.00 रुपये की तेजी के साथ 72,149.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। हालांकि, लगातार तेजी का रुख रहने के बाद भी इस समय सोने के दाम अपने सर्वोच्‍च स्‍तर (All-Time High) से 9,015 रुपये नीचे चल रहे हैं।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

रायटर के अनुसार, पिछले सत्र में 11 फरवरी को अपने उच्चतम स्तर 1842.91 डॉलर के उच्चस्तर छूने के बाद, स्पॉट सोना आज 0.1% ऊपर 1,831.72 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% की तेजी के साथ 1,834.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज दिल्ली में कीमत 50000 प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा चेन्नई में 49220 रुपये, कोलकाता में 49670 रुपये और मुंबई में 45920 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गोल्‍ड ने ऑलटाइम हाई अगस्‍त 2020 के पहले हफ्ते में छुआ था। सोने का भाव 7 अगस्‍त 2020 को 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। वहीं, 7 मई 2021 यानी शुक्रवार को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 47,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस आधार पर सोने की कीमतों में सर्वोच्‍च स्‍तर से 9,015 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज हो चुकी है।

Latest Business News