A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना-चांदी में बड़ी गिरावट, फटाफट पता करें 6 मई को 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

सोना-चांदी में बड़ी गिरावट, फटाफट पता करें 6 मई को 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

देश के कई राज्यों में फिलहाल लॉकडाउन जारी है। जिसके चलते सराफा कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

<p>देश के कई राज्यों में...- India TV Paisa देश के कई राज्यों में फिलहाल लॉकडाउन जारी है। जिसके चलते सराफा कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

देश के कई राज्यों में फिलहाल लॉकडाउन जारी है। जिसके चलते सराफा कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इस बीच हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। गुरुवार को दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई के सभी प्रमुख शहरों में आज सोने की दरें कम हो गई हैं। दिल्ली में 22 कैरेट के लिए सोने की दर 290 रुपये घटकर 45,490 रु पर बनी हुई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 350 रुपये की गिरावट के साथ 49,630 पर है। चेन्नई में, 22 कैरेट सोने की दर 370 रुपये की गिरावट के साथ 44,150 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ बिक रहा है। वहीं 410 रुपये की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना 48,160 रुपये पर है। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

कोलकाता की बात करें तो 290 रुपये की गिरावट के साथ 22 कैरेट सोना 46,230 प्रति 10 ग्राम पर और 290 रुपये की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना 49,020 रुपये पर बिक रहा है। मुंबई में, 22 कैरेट सोना 44,280 रुपये 24 कैरेट सोना 45,280 प्रति दस ग्राम में बिक रहा है। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

अन्य शहरों की बात करें तो यहां 22 कैरेट गोल्ड (10 ग्राम) 24 कैरेट गोल्ड (10 ग्राम) चांदी (1 किग्रा) क्रमश: दिल्ली में 45,490 रुपये 49,630 रुपये 69,700 रुपये, चेन्नई में 44,150 रुपये 48,160 रुपये 70,000 कोलकाता 46,230 रुपये 49,020 रुपये 69,700 रुपये मुंबई में 44,280 रुपये 45,280 रुपये 69,700रुपये पर थी।

Latest Business News