A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना खरीदने का शानदार मौका, 2 महीने के निचले स्तर पर गोल्ड, जानिए 22 और 24 कैरेट के भाव

सोना खरीदने का शानदार मौका, 2 महीने के निचले स्तर पर गोल्ड, जानिए 22 और 24 कैरेट के भाव

सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, खरीदारी का शानदार मौका आपके हाथ से निकल सकता है।

<p>सोना खरीदने का...- India TV Paisa सोना खरीदने का शानदार मौका, 2 महीने के निचले स्तर पर गोल्ड, जानिए 22 और 24 कैरेट के भाव 

नई दिल्ली। सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, खरीदारी का शानदार मौका आपके हाथ से निकल सकता है। सोने की कीमतों में बुधवार को भी तेजी देखने को मिली है। वायदा बाजार में सोना MCX पर हल्की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहा है। लेकिन औसत कीमतों की बात करें तो सोना अभी भी 2 महीने के निचले स्तर पर है। ताजा कीमतों की बात करें तो सोना आज 47,000 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। चांदी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 67823 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है।

पिछले एक सप्ताह में वैश्विक सोने की दरों में उतार-चढ़ाव आया है। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां हाजिर सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1780.06 डॉलर प्रति औंस पर है। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी सोना वायदा 1,777.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था।

24 कैरेट गोल्ड का भाव

सोने के ताजा भाव बताने वाली वेबसाइट गुड्सरिटर्न के मुताबिक, 23 जून 2021 को 24 कैरेट गोल्ड के भाव राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 50350 रुपये, चेन्नई में 48600 रुपये, मुंबई में 47110 रुपये, कोलकाता में 48980 रुपये, बैंगलोर में 48110 रुपये है। वहीं बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के अनुसार 999 (प्योरिटी) वाला सोना 47,312, 995 प्योरिटी वाला सोना 47,123 रुपये, और चांदी 68,198 प्रति किलो पर है। 

सराफा बाजार में भी तेजी 

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी। दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,213 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। वहीं, चांदी 86 रुपये गिरने के बाद 66,389 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ था।

Latest Business News