A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना एक हफ्ते में 300 रुपए हुआ महंगा, चांदी 295 रुपए चढ़कर 41,360 पर हुई बंद

सोना एक हफ्ते में 300 रुपए हुआ महंगा, चांदी 295 रुपए चढ़कर 41,360 पर हुई बंद

घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की भारी मांग के कारण बीते हफ्ते दिल्ली में सोने की कीमत एक बार फिर 30,000 रुपए के पार पहुंच गई है।

Precious Metals: सोना एक हफ्ते में 300 रुपए हुआ महंगा, चांदी 295 रुपए चढ़कर 41,360 पर बंद- India TV Paisa Precious Metals: सोना एक हफ्ते में 300 रुपए हुआ महंगा, चांदी 295 रुपए चढ़कर 41,360 पर बंद

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रूख और घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की भारी मांग के कारण बीते हफ्ते दिल्ली में सोने की कीमत एक बार फिर 30,000 रुपए के पार पहुंच गई है। पिछले हफ्ते सोने में 300 रुपए और चांदी में 295 रुपए की तेजी दर्ज की गई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने फिलहाल ब्याज दरों में बढ़ोतरी को टाल दिया है। इसके कारण डॉलर पर दबाव और सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी के कारण भी तेजी को सपोर्ट मिला है। दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत तेजी का रूख लिए खुली और सप्ताह के दौरान तेजी कायम रखते हुए एक बार फिर 30,000 रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर पांच सप्ताह के उच्च स्तर 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा। बाद में इसे मौजूदा उच्च स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और इनकी कीमतें 29,650 रुपए और 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गए और अंत में 300-300 रुपए की तेजी दर्शाते क्रमश: 29,800 रुपए और 29,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी की कीमत भी 200 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 23,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।

इसी प्रकार चांदी तैयार के भाव भी सप्ताहांत में 295 रुपए की तेजी दर्शाते 41,360 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए जो गुरूवार को 42,050 रुपए प्रति किग्रा की ऊंचाई को छू गया था। इसी प्रकार, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ 41,250 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए जो गुरुवार को 42,365 रुपए प्रति किग्रा के स्तर को छू गए थे। चांदी सिक्कों के भाव भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News