A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार जल्द तय करेगी घर में कैश रखने की सीमा, अधिक मिलने पर होंगे जब्त

सरकार जल्द तय करेगी घर में कैश रखने की सीमा, अधिक मिलने पर होंगे जब्त

नोटबंदी के बाद मोदी सरकार घर में कैश रखने की सीमा तय कर सकती है। तय सीमा से अधिक पैसे मिलने पर जब्त करने के नियम पर भी सरकार विचार कर रही है।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद मोदी सरकार घर में कैश रखने की सीमा तय कर सकती है। तय सीमा से अधिक पैसे मिलने पर जब्त करने के नियम पर भी सरकार विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय इस संबंध में कई विकल्पों पर विचार कर रहा है और इसकी घोषणा जल्द की जा सकती है। माना जा रहा है कैश रखने की सीमा 3 से 15 लाख होगी। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद आयकर विभाग के छापेमारी में बड़े पैमाने पर कैश बरामद हो रहा है। इसी को देखते हुए सरकार ये फैसला ले सकती है।

3 से 15 लाख रुपए हो सकती सीमा

  • काला धन पर गठित एसआइटी के अध्यक्ष जस्टिस एमबी शाह और उपाध्यक्ष अरिजित पसायत ने भी इस सिलसिले में सरकार को सुझाव दिया है।
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर कहा है कि अगर नकदी रखने की सीमा तय नहीं की गई तो नोटबंदी का कोई असर नहीं होगा।
  • पत्र में हालांकि नकदी रखने की अधिकतम सीमा स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सीमा 3 से 15 लाख रुपए तय की जा सकती है।
  • एसआइटी ने जुलाई में वित्त मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में 15 लाख से अधिक कैश रखने के लिए आयकर आयुक्त से अनुमति की सिफारिश की थी।

तस्‍वीरों में देखिए ऐसे भी प्राप्‍त कर सकते हैं SBI का OTP

SBI gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

आयकर कानून में होगा संशोधन

  • नकदी की सीमा तय करने के लिए आयकर कानून 1961 में जरूरी संशोधन किए जा सकते हैं।
  • तीन साल में आयकर विभाग की छापेमारी में 1500 करोड़ रुपए से अधिक नकदी जब्त हुई है।
  • आठ नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद से 16 दिसंबर तक 316 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं।
  • इसमें 80 करोड़ रुपए नई करेंसी में है।

Latest Business News