A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने किया दिवाला कानून में संशोधन, MSMEs के लिए पूर्व-निर्धारित समाधान प्रक्रिया पेश की

सरकार ने किया दिवाला कानून में संशोधन, MSMEs के लिए पूर्व-निर्धारित समाधान प्रक्रिया पेश की

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियों में आई अड़चनों के मद्देनजर आईबीसी के कुछ प्रावधानों को स्थगित कर दिया गया था।

Govt amends insolvency law; introduces pre-packaged resolution process for MSMEs- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Govt amends insolvency law; introduces pre-packaged resolution process for MSMEs

नई दिल्‍ली। सरकार ने दिवाला कानून (insolvency law) में संशोधन किया है। इसके तहत सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (micro, small and medium enterprises) के लिए पूर्व-निर्धारित (प्री-पैकेज्ड) समाधान प्रक्रिया का प्रस्ताव किया गया है। एक अधिसूचना के अनुसार, दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (IBC) में संशोधन के लिए चार अप्रैल को एक अध्यादेश जारी किया गया है। करीब दो सप्ताह पहले ही आईबीसी के कुछ प्रावधानों का स्थगन समाप्त हुआ है।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियों में आई अड़चनों के मद्देनजर आईबीसी के कुछ प्रावधानों को स्थगित कर दिया गया था। इसके तहत 25 मार्च, 2020 से एक साल के लिए आईबीसी के तहत कोई नया मामला शुरू करने की रोक थी। अध्यादेश के अनुसार एमएसएमई के कारोबार की विशिष्ट प्रकृति और उनके सुगम कॉरपोरेट ढांचे की वजह से एमएसएमई से संबंधित दिवाला मामलों के निपटान के लिए कुछ विशेष व्यवस्था करने की जरूरत महसूस की जा रही थी। ऐसे में एमएसएमई के लिए एक दक्ष और वैकल्पिक दिवाला समाधान प्रक्रिया की जरूरत थी। इससे सभी अंशधारकों के लिए एक तेज, लागत दक्ष और अधिकतम मूल्य को सुनिश्चित करने वाला समाधान किया जा सकेगा।

अध्यादेश में कहा गया है कि इसी के मद्देनजर एमएसएमई के लिए एक प्री-पैकेज्ड समाधान प्रक्रिया पेश की गई है। जे सागर एसोसिएट्स के भागीदार सौमित्र मजूमदार ने कहा कि आईबीसी संशोधन अध्यादेश-2021 से सही और व्यावहारिक मामलों के लिए एक प्री-पैकेज्ड मार्ग उपलब्ध कराया गया है। इससे कारोबार में कम से कम बाधा आएगी। 

गोवा कार्बन के बिलासपुर संयंत्र में परिचालन फिर शुरू

पेटकोक कंपनी गोवा कार्बन ने अपने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संयंत्र का परिचालन फिर शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि बिलासपुर इकाई में सामान्य उत्पादन तीन अप्रैल, 2021 से फिर शुरू हो गया है। इससे पहले कंपनी ने 24 फरवरी को रखरखाव के लिए बिलासपुर इकाई को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी।

PMAY scheme के फायदों के बारे में नहीं जानते लोग, मार्च 2022 तक उठा सकते हैं 2.67 लाख रुपये का लाभ

रमजान पर भारी पड़ेगी इमरान की जिद...

पेट्रोलियम मंत्री के बयान के बाद आज पेट्रोल और डीजल में राहत, जानिए आपके शहर की कीमतें

चेतावनी! आपको 3 साल की होगी जेल और 25000 रुपए का कटेगा चालान, गाड़ी में अगर किया यह काम

Latest Business News