A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने 2 लाख की नगद ज्‍वैलरी खरीद पर वापस लिया 1 फीसदी टीसीएस, 5 लाख तक की खरीदारी पर नहीं लगेगा टैक्स

सरकार ने 2 लाख की नगद ज्‍वैलरी खरीद पर वापस लिया 1 फीसदी टीसीएस, 5 लाख तक की खरीदारी पर नहीं लगेगा टैक्स

सरकार ने 5 लाख रुपए तक की गोल्ड ज्वैलरी की खरीदारी पर लगने वाले एक फीसदी TCS को वापस ले लिया है। ज्वैलर्स लंबे समय से इसका विरोध कर रहे थे।

U-Turn: गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों को बड़ी राहत, 5 लाख रुपए तक की नकद खरीदारी पर नहीं देना होगा TCS- India TV Paisa U-Turn: गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों को बड़ी राहत, 5 लाख रुपए तक की नकद खरीदारी पर नहीं देना होगा TCS

Key Highlights

  • TCS मतलब टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स, एक जून से लागू होना था नया टैक्स
  • सरकार ने बजट 2016-17 में 2 लाख या इससे अधिक की ज्वैलरी नकद खरीदने पर 1 फीसदी TCS लगाया था
  • ज्वैलर्स ने इसके खिलाफ की थी 42 दिनों की हड़ताल
  • सरकार ने TCS लिया वापस, कंज्यूमर्स और ज्वैलर्स को राहत

Latest Business News