A
Hindi News पैसा बिज़नेस कारोबारी गतिविधियों में आने लगी तेजी, जून में GST संग्रह बढ़कर हुआ 90,917 करोड़ रुपए

कारोबारी गतिविधियों में आने लगी तेजी, जून में GST संग्रह बढ़कर हुआ 90,917 करोड़ रुपए

सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा में राहत दी है। जून 2020 के दौरान अप्रैल, मार्च और यहां तक कि फरवरी के रिटर्न भी दाखिल किए गए।

GST collections in June at Rs 90,917 cr- India TV Paisa Image Source : GOOGLE GST collections in June at Rs 90,917 cr

नई दिल्‍ली। लॉकडाउन से धीरे-धीरे राहत देने और अनलॉक-2 के साथ ही देश में अब कारोबारी गतिविधियों में भी तेजी सुधार दिखाई दे रहा है। सरकार ने जून,2020 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से 90,917 करोड़ रुपए का राजस्‍व एकत्रित किया है। ये आंकड़ा मई में एक‍त्र किए गए 62,009 करोड़ रुपए और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपए से बहुत ज्‍यादा है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक जून, 2020 में एकत्र सकल जीएसटी राजस्व 90,917 करोड़ रुपए रहा, जिसमें सीजीएसटी 18,980 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 23,970 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 40,302 करोड़ रुपए (माल के आयात पर जमा किए गए 15,709 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 7,665 करोड़ रुपए है।

सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा में राहत दी है। जून 2020 के दौरान अप्रैल, मार्च और यहां तक कि फरवरी के रिटर्न भी दाखिल किए गए।

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मार्च 2020 में 97,597 करोड़ रुपए रहा था। फरवरी में जीएसटी संग्रह 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा था। अक्टूबर 2019 के बाद से पहली बार कलेक्शन 1 लाख करोड़ से नीचे आया था।

जनवरी 2020 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा था। चोरी रोकने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से राजस्‍व संग्रह में यह वृद्धि हुई थी। जुलाई 2017 में लागू होने के बाद यह दूसरी बार था जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपए से  अधि‍क था। 

Latest Business News