A
Hindi News पैसा बिज़नेस जीएसटी, नोटबंदी अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदलने वाली पहल: जेटली

जीएसटी, नोटबंदी अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदलने वाली पहल: जेटली

वित्त मंत्री ने इन आशंकाओं को खारिज किया कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा, उन्‍होंने जीएसटी और नोटबंदी को तस्वीर बदलने वाला बताया।

अर्थव्‍यवस्‍था की तस्वीर बदल देंगे GST और नोटबंदी, जेटली ने नुकसान की आशंकाओं को किया खारिज- India TV Paisa अर्थव्‍यवस्‍था की तस्वीर बदल देंगे GST और नोटबंदी, जेटली ने नुकसान की आशंकाओं को किया खारिज

भुवनेश्‍वर। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज इन आशंकाओं को खारिज कर दिया कि नोटबंदी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) दोनों कदमों को भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदलने वाला बताया। उल्लेखनीय है कि सरकार की एक अप्रैल से देश में जीएसटी व्यवस्था लागू करने की योजना है।

  • उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि (जीएसटी और नोटबंदी) दोनों ही पासा पलटने वाले साबित होंगे।
  • ऐसा इसलिए होगा कि जीएसटी से अधिक राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी, वहीं राज्यों को भी अधिक राजस्व प्राप्त होगा।
  • यह एक सक्षम कराधान व्यवस्था है। इससे खामियां दूर करने में मदद मिलेगी।
  •  वित्त मंत्री ने कहा नोटबंदी की यह प्रक्रिया जैसे ही एक बार पूरी होगी और अर्थव्यवस्था अपनी पूरी गति से आगे बढ़ने लगेगी, उसके बाद जीडीपी के आकार में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और कर आधार भी बढ़ेगा।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा के रूप में अधिक धन पहुंचेगा, जिसका अर्थव्यवस्था के भले के लिए इस्तेमाल होगा।
  • उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के मौजूदा प्रयास हालांकि चुनौतीपूर्ण लगते हैं लेकिन दीर्घकाल में ये अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद होंगे।

Latest Business News