GST के तहत 5 से 28 फीसदी होगी दरें, टैक्स घटने से TV, वाशिंग मशीन, फ्रिज और एयर कंडीशनर होंगेे सस्तेे
GST काउंसिल ने GST के रेट 5, 12, 18 और 28 फीसदी तय किए हैंं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि GSTमें 12 फीसदी और 18 फीसदी स्टैंडर्ड रेट होंगे।
#RateFinalized : GST के तहत 5 से 28 फीसदी होगी दरें, टैक्स घटने से TV, वाशिंग मशीन, फ्रिज और एयर कंडीशनर होंगेे सस्तेे Manish Mishra Published : Nov 03, 2016 05:36 pm IST Updated : Nov 03, 2016 06:59 pm IST Key Highlights
- पैनल ने GST की चार दरें तय की है जो 5 से 28 फीसदी तक है।
- तंबाकू और एयरेटेड ड्रिंक्स पर लगेगा 28 फीसदी का सिन टैक्स।
- TV, एयर कंडीशनर, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसी उपभोक्ता वस्तुएं होंगी सस्ती।
Latest Business News