A
Hindi News पैसा बिज़नेस हैवेल्स इंडिया को पहली तिमाही में हुआ 121 करोड़ रुपए का लाभ, बजाज फाइनेंस का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा

हैवेल्स इंडिया को पहली तिमाही में हुआ 121 करोड़ रुपए का लाभ, बजाज फाइनेंस का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा

इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 121.38 करोड़ रुपए रहा।

हैवेल्स इंडिया को पहली तिमाही में हुआ 121 करोड़ रुपए का लाभ, बजाज फाइनेंस का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा- India TV Paisa हैवेल्स इंडिया को पहली तिमाही में हुआ 121 करोड़ रुपए का लाभ, बजाज फाइनेंस का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 121.38 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह 145.586 करोड़ रुपए था। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके परिणामों की आपस में तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि इस बार के परिणामों में लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग के टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद कारोबार के परिणाम भी शामिल हैं। लॉयड का कंपनी ने मई 2017 में ही अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसका कुल व्यय 1,846.78 करोड़ रुपए था। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,402.25 करोड़ रुपए था। इस दौरान उसकी कुल आय 2,017.04 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 1,607.49 करोड़ रुपए थी।

बजाज फाइनेंस का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़ा 

बजाज फाइनेंस का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 602 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 424 करोड़ रुपए था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 39 प्रतिशत बढ़कर 3,165 करोड़ रुपए रही है, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 2,282 करोड़ रुपए थी।

इसके अलावा कंपनी के शेयरधारकों ने 4,500 करोड़ रुपए का कोष जुटाने की भी अनुमति दे दी है। कंपनी पात्र संस्थागत निवेश नियोजन के माध्यम से ऋण प्रतिभूतियां जारी कर यह कोष जुटाएगी। बजाज फाइनेंस के अधीन 30 जून तक प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 39 प्रतिशत बढ़कर 68,883 करोड़ रुपए हो गई, जो जून 2016 में 49,608 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News