A
Hindi News पैसा बिज़नेस Wrong Message: Hike मैसेंजर ने लगाया फेसबुक पर आरोप, बंद किए वेबसाइट पर कंपनी के विज्ञापन

Wrong Message: Hike मैसेंजर ने लगाया फेसबुक पर आरोप, बंद किए वेबसाइट पर कंपनी के विज्ञापन

भारत की कंपनी हाइक मेसेंजर ने फेसबुक पर उसके विज्ञापनों के एक विकल्प को बंद करने आरोप लगाया। हाइक का स्वामित्व भारती और जापान के साफ्टबैंक के पास है।

Wrong Message: Hike मैसेंजर ने लगाया फेसबुक पर आरोप, बंद किए वेबसाइट पर कंपनी के विज्ञापन- India TV Paisa Wrong Message: Hike मैसेंजर ने लगाया फेसबुक पर आरोप, बंद किए वेबसाइट पर कंपनी के विज्ञापन

नयी दिल्ली। भारत की कंपनी हाइक मेसेंजर ने फेसबुक पर उसके विज्ञापनों के एक विकल्प को बंद करने आरोप लगाया। इसके तहत लोग फेसबुक के माध्‍यम से इस चैटिंग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जा सकते हैं। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल के पुत्र केविन मित्तल की कंपनी हाइक, फेसबुक के स्वामित्व वाले एप्लिकेशन व्हाट्सऐप से प्रतिस्पर्धा कर रही है। हाइक का स्वामित्व भारती और जापान के साफ्टबैंक के संयुक्त उद्यम के पास है।

फेस बुक ने बंद किया विज्ञापन

हाइक के प्रवक्ता ने कहा कि विज्ञापनकर्ताओं के पास अन्य विकल्पों में एक विकल्प सेंड पीपल टू योर वेबसाइट का भी है। कुछ सप्ताह पहले हमारे लिए इस विकल्प का उपयेाग बंद कर दिया गया जबकि हम अन्य गैर प्रमुख विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि शुरआत में उन्हें लगा कि यह तकनीकी खामी है लेकिन जब हमारी टीम ने फेसबुक को पत्र लिखा तो सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि हाइक अपना विग्यापन नहीं डाल सकेगी।

फेसबुक के प्रोडक्‍ट व्‍हाट्सएप से सीधी टक्‍कर

प्रवक्ता ने फेसबुक से मिली सूचना के बारे में कहा, सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि कुछ विशिष्ट उत्पाद और सेवाएं हैं जिनका फेसबुक पर विज्ञापन नहीं हो सकता और ऐसा लगता है कि हाइक उनमें से एक है। दुर्भाग्य से आप ऐसे विज्ञापन नहीं डाल पाएंगे। उल्‍लेखनीय है कि फेसबुक के पास सबसे बड़े सोशल मैसेंजर एप व्‍हाट्सएप का स्‍वामित्‍व है, वहीं भारतीय कंपनी हाइक इस क्षेत्र में व्‍हाट्सएप की सीधी प्रतिद्वंदी है।

Latest Business News