A
Hindi News पैसा बिज़नेस 9 प्रमुख शहरों में पहली तिमाही में 6 फीसदी बढ़ी घरों की बिक्री, आपूर्ति 11 प्रतिशत घटी

9 प्रमुख शहरों में पहली तिमाही में 6 फीसदी बढ़ी घरों की बिक्री, आपूर्ति 11 प्रतिशत घटी

देश के नौ प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून (पहली तिमाही) में घरों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी है, जबकि घरों की आपूर्ति में 11 प्रतिशत की कमी आई है। 

Housing sales up 6 per cent, new supply falls 11 per cent during Apr-Jun in 9 top cities- India TV Paisa Housing sales up 6 per cent, new supply falls 11 per cent during Apr-Jun in 9 top cities

नयी दिल्ली। देश के नौ प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून (पहली तिमाही) में घरों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि, इस दौरान घरों की आपूर्ति में 11 प्रतिशत की कमी आई है। प्रमुख डेटा विश्लेषण कंपनी प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस अध्ययन में नौ शहरों गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, ठाणे और चेन्नई को शामिल किया गया है। 

अप्रैल-जून की तिमाही में नौ शहरों में आवास बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 61,789 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 58,292 इकाई थी। इस दौरान नए घरों की आपूर्ति 11 प्रतिशत घटकर 57,425 से 51,108 इकाई रह गई। बिक्री बढ़ने और आपूर्ति घटने की वजह से जून तिमाही बिक नहीं पाए घरों का स्टॉक 11 प्रतिशत घटकर 5,89,503 इकाई पर आ गया। 

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने कहा कि प्रतिष्ठित बिल्डरों की नई पेशकशों को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इन बिल्डरों ने इकाइयों का आकार कम किया है जिससे कीमत को नीचे लाया जा सके। इससे उनकी बिक्री बढ़ रही है।

Latest Business News