A
Hindi News पैसा बिज़नेस मुंबई का हयात रीजेंसी होटल बंद, कर्मचारियों को देने के लिए नहीं बचे पैसे

मुंबई का हयात रीजेंसी होटल बंद, कर्मचारियों को देने के लिए नहीं बचे पैसे

वैश्विक आतिथ्य फर्म हयात होटल कॉरपोरेशन ने मुंबई के हयात रीजेंसी होटल में अगले आदेश तक परिचालन निलंबित कर दिया है।

<p>मुंबई का हयात...- India TV Paisa Image Source : FILE मुंबई का हयात रीजेंसी होटल बंद, कर्मचारियों को देने के लिए नहीं बचे पैसे

नयी दिल्ली। वैश्विक आतिथ्य फर्म हयात होटल कॉरपोरेशन ने मुंबई के हयात रीजेंसी होटल में अगले आदेश तक परिचालन निलंबित कर दिया है। हयात के उपाध्यक्ष और भारत में उसके प्रमुख सुंजय शर्मा ने इस विषय में एक सवाल के जवाब में बताया, ‘‘हयात रीजेंसी मुंबई के स्वामित्व का अधिकार रखने वाली कंपनी एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड से होटल के परिचालन को बनाए रखने के लिए आवश्यक धनराशि नहीं मिलने के चलते हयात रीजेंसी मुंबई के सभी कामकाज को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया गया है।’’ 

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

उन्होंने कहा कि होटल अगले आदेश तक बंद रहेगा। होटल की सेवाओं का आगे के लिए आरक्षण अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। शर्मा ने यह भी कहा कि हम अपने अतिथियों को सबसे अधिक मान देते हैं। हम होटल स्वामी के साथ मिल कर स्थिति का निराकरण करने में लगे हुए हैं। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

डेटॉल के पहचान चिन्ह्र के स्थान पर नजर आयेंगे कोविड रक्षक

किटाणू और विषाणुओं से सुरक्षा देने के क्षेत्र में प्रमुख ब्रांड डेटॉल ने सोमवार को अपनी तरह का एक अनूठा अभियान शुरू किया जिसे ‘डेटाल सेल्यूट’ नाम दिया गया है। इसके तहत कंपनी ने पहली बार अपने प्रतीक चिन्ह्र के स्थान पर कोविड रक्षक की तस्वीर लगाई है। डेटॉल ने केवल इतना ही नहीं उस रक्षक की प्रेरक कहानी भी बताई है। कंपनी ने देशभर में ऐसी 100 कहानियों को तैयार किया है और निस्वार्थ रूप से लोगों की मदद करने वाले इन रक्षकों को सम्मान देते हुये उन्हें अपने हाथ धोने वाले ‘लिक्विड हैंडवाश पैक’ पर प्रदर्शित किया है। कंपनी ने इसके साथ ही एक वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डेटोल सैल्यूट्स डॉट कॉम’ भी जारी की हे। इसे पूरे देश के लोगों के लिये तैयार किया गया है जहां वे अपने कहानियों को साझा कर सकते हैं और वर्चुअल पैक बनाकर इसे पने सोशल मीडिया चैनलों पर साझा कर अपने बीच के कोविड रक्षकों को पहचान दिला सकते हैं। रेकिट, हेल्थ एण्ड न्यूट्रिशन के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय मार्केटिंग डायरेक्टर दिलेन गांधी ने कहा, ‘‘एक रक्षक के तौर पर डेटॉल की विरासत को साथ लेते हुये ‘डेटॉल सैल्यूट्स’ विभिन्न कोरोना रक्षकों को श्रद्धाजंलि देने का हमारी तरीका है।’’

Latest Business News