A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q3 Results: ICICI बैंक का लाभ NPA बढ़ने की वजह से घटकर रह गया 1650 करोड़, हिंदुस्‍तॉपर का मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा

Q3 Results: ICICI बैंक का लाभ NPA बढ़ने की वजह से घटकर रह गया 1650 करोड़, हिंदुस्‍तॉपर का मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा

icici bank- India TV Paisa icici bank

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 1650 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,442 करोड़ रुपए था। बैंक की शुद्ध ब्‍याज आय 5,705 करोड़ रुपए रही।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 64,039 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पहले की तिमाही में 44,488 करोड़ रुपए था। बैंक का शुद्ध एनपीए इस तिमाही में घटकर 23,810 करोड़ रुपए रह गया, जो इससे पहले की तिमाही में 24,129 करोड़ रुपए था। तिमाही आधार पर बैंक का प्रावधान भी घटकर 3569.6 करोड़ रुपए रह गया, जो इससे पहले की तिमाही में 4502.9 करोड़ रुपए था। बैंक की लोन बुक में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।  

हिंदुस्‍तान कॉपर का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़ा 

सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान कॉपर का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 18.92 करोड़ रुपए रहा। हिंदुस्तान कापर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का लाभ 16.87 करोड़ रुपए था। 

कंपनी की कुल आय 2017-18 की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 497.73 करोड़ रुपए रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 269.22 करोड़ रुपए थी। 

अरविंद लिमिटेड का लाभ 14 प्रतिशत बढ़ा 

ब्रांडेड वस्त्र एवं परिधान कंपनी अरविंद लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 90 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी एकीकृत आय 16 प्रतिशत बढ़कर 2,706 रुपए हो गई। इस दौरान वस्त्र और ब्रांडेड कारोबार दोनों का प्रदर्शन मजबूत रहा। 

तिमाही परिणाम के साथ परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी जयेश शाह ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही हमारे कारोबार के लिए अच्छा रही। शुल्क आर्हता (ड्यूटी ड्रॉ बैक) में कमी और अन्य निर्यात प्रोत्साहन में कमी के बावजूद आय में वृद्धि के साथ-साथ मुनाफे में भी सुधार दर्ज किया गया। 

महिंद्रा होलीडेज का कर बाद मुनाफा घटा 

महिंद्रा होलीडेज एंड रिसोर्ट इंडिया (एमएचआरआईएल) का एकल कर बाद मुनाफा 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 31.7 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसने 35.7 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। 

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 272.5 करोड़ रही, जो कि पिछले साल 274.8 करोड़ रुपए थी। वहीं वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी की कुल आय 1.4 प्रतिशत बढ़कर 801.2 करोड़ रुपए रही। 

Latest Business News