A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q3 Results: ICICI बैंक का मुनाफा 2.7% घटकर रहा 1605 करोड़ रुपए, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का लाभ बढ़ा

Q3 Results: ICICI बैंक का मुनाफा 2.7% घटकर रहा 1605 करोड़ रुपए, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का लाभ बढ़ा

बैंक ने बताया कि संकट ग्रस्त कर्ज के लिए अधिक प्रावधान करने की वजह से उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।

icici bank- India TV Paisa Image Source : ICICI BANK icici bank

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 2.7 प्रतिशत गिरकर 1,604.91 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 1,650 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

बैंक ने एक बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 16,832.22 करोड़ रुपए से बढ़कर 20,163.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक ने बताया कि संकट ग्रस्‍त कर्ज के लिए अधिक प्रावधान करने की वजह से उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 25.50 प्रतिशत बढ़ा

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा चालू वित वर्ष की तीसरी तिमाही में 25.50 प्रतिशत उछलकर 596.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 475.10 करोड़र रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि ब्याज से होने वाली आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। ब्याज से होने वाली आय 3,586.74 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,414.15 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। कंपनी की कुल आय इस दौरान 4,439.21 करोड़ रुपए रही। कंपनी का कुल खर्च भी इस दौरान 2,907.90 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,579.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 
 

एनटीपीसी को 2,385.41 करोड़ रुपए का मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी को दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 2,385.41 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के आंकड़े के लगभग बराबर है। ईंधन और उधारी लागत में वृद्धि इसकी वजह रही है। वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,360.81 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश देने और बोनस शेयर जारी करने का फैसला भी किया गया। एनटीपीसी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 15.27 प्रतिशत बढ़कर 24,308.01 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 21,087.84 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार की अपनी बैठक में 2018-19 के लिए अपने शेयरधारकों को 10 रुपए मूल्य के शेयर पर 35.8 प्रतिशत (3.58 रुपए प्रति शेयर के हिसाब) से अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। लाभांश का भुगतान 14 फरवरी को किया जाएगा। 

Latest Business News