A
Hindi News पैसा बिज़नेस इफको ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपए का योगदान दिया

इफको ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपए का योगदान दिया

सहकारी समिति इफको ने बुधवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इफको ने 2.50 करोड़ रुपये का चेक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को सौंपा।

इफको ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपए का योगदान दिया- India TV Paisa Image Source : FILE इफको ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपए का योगदान दिया

नई दिल्ली: सहकारी समिति इफको ने बुधवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इफको ने 2.50 करोड़ रुपये का चेक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को सौंपा। सहकारी समिति ने एक बयान में कहा, ‘‘यह योगदान इफको परिवार द्वारा सद्भाव स्वरूप किया गया है।’’

इफको के चेयरमैन बलविन्द सिंह नकई ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्याय के पक्ष में चेक दिया। मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी इसी के पास है। इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने व्यक्तित रूप से मंदिर निर्माण के लिये 1.51 लाख रुपये का दान दिया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने विहिप को मंदिर निर्माण के लिये कोष संग्रह की जिम्मेदारी दी है।

Latest Business News