A
Hindi News पैसा बिज़नेस सितंबर में निर्यात कारोबर 6.5% गिरकर रहा 26 अरब डॉलर, व्‍यापार घाटा कम होकर रह गया 10.86 अरब डॉलर

सितंबर में निर्यात कारोबर 6.5% गिरकर रहा 26 अरब डॉलर, व्‍यापार घाटा कम होकर रह गया 10.86 अरब डॉलर

सितंबर, 2019 के दौरान देश का व्यापार घाटा 10.86 अरब डॉलर रहा है।

India’s exports shrink 6.57pc in Sept, imports contract 13.8pc- India TV Paisa Image Source : INDIA’S EXPORTS SHRINK India’s exports shrink 6.57pc in Sept, imports contract 13.8pc

नई दिल्‍ली। सितंबर, 2019 में भारत का निर्यात 6.57 प्रतिशत गिरकर 26 अरब डॉलर रहा है। वहीं देश का आयोत भी 13.8 प्रतिशत घटा है। सितंबर, 2019 के दौरान देश का व्‍यापार घाटा 10.86 अरब डॉलर रहा है।

पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग, चमड़ा, रसायन और जेम्‍स एंड ज्‍वैलरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों से होने वाले निर्यात में बड़ी कमी आने की वजह से देश का ओवरऑल निर्यात घटा है। आयात भी इस दौरान 13.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36.89 अरब डॉलर रहा। सितंबर, 2018 में देश का व्‍यापार घाटा 14.95 अरब डॉलर था।

30 प्रमुख निर्यात क्षेत्रों में से 22 में सितंबर के दौरान नकारात्‍मक वृद्धि दर्ज की गई है। जेम्‍स एंड ज्‍वैलरी, इंजीनियरिंग गुड्स और पेट्रोलियम उत्‍पादों का निर्यात क्रमश: 5.56 प्रतिशत, 6.2 प्रतिशत और 18.6 प्रतिशत घटा है।

सितंबर-2019 में तेल का आयात भी 18.33 प्रतिशत घटकर 8.98 अरब डॉलर और गैर-तेल आयात 12.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.91 अरब डॉलर रहा है।

अप्रैल-सितंबर, 2019 के दौरान देश का निर्यात 2.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 159.57 अरब डॉलर रहा है, ज‍बकि आयात 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 243.28 अरब डॉलर रहा है। सितंबर, 2019 के दौरान सोने का आयात 50.82 प्रतिशत घटकर 1.27 अरब डॉलर रह गया है।  

Latest Business News