A
Hindi News पैसा बिज़नेस Airport पर लंबी लाइन को कीजिए टाटा और बन जाइए VVIP, Indigo ने पेश की प्रायोरिटी बोर्डिंग की सुविधा

Airport पर लंबी लाइन को कीजिए टाटा और बन जाइए VVIP, Indigo ने पेश की प्रायोरिटी बोर्डिंग की सुविधा

विमानन कंपनी इंडिगो ने हवाई अड्डों में बोर्डिंग गेटों पर लंबी कतारों से यात्रियों को बचाने के लिए प्राथमिकता वाली बोर्डिंग सुविधा शुरू की है।

<p>Airport पर लंबी लाइन को...- India TV Paisa Airport पर लंबी लाइन को कीजिए टाटा और बन जाइए VVIP, Indigo ने पेश की प्रायोरिटी बोर्डिंग की सुविधा

नयी दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने हवाई अड्डों में बोर्डिंग गेटों पर लंबी कतारों से यात्रियों को बचाने के लिए प्राथमिकता वाली बोर्डिंग सुविधा शुरू की है। इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘ग्राहक बुकिंग प्रक्रिया के दौरान इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ग्राहक सेवा पर फोन कर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक केवल 400 रुपये प्रति उड़ान के शुल्क पर माय बुकिंग्स पोर्टल के जरिये बाद के लिए भी इस सुविधा को बुक कर सकते हैं। ’’ 

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने कहा कि शुरुआत में यह सुविधा प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि बाद इसे पूरे घरेलू उड़ान नेटवर्क के लिए चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। कंपनी ने कहा, ‘‘यह विकल्प पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रति उड़ान के लिए सीमित संख्या में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा।’’ 

इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विमानन कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता आधार पर बोर्डिंग से न केवल ग्राहकों को बोर्डिंग गेट पर समय बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम भी सुनिश्चित होगा। 

Latest Business News