A
Hindi News पैसा बिज़नेस व्‍यापारियों के लिए खुशखबरी, 15 दिनों के भीतर GST के तहत लिया गया इनपुट क्रेडिट खातों में होगा जमा

व्‍यापारियों के लिए खुशखबरी, 15 दिनों के भीतर GST के तहत लिया गया इनपुट क्रेडिट खातों में होगा जमा

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि GST के तहत व्यापारियों से लिए गए इनपुट क्रेडिट को पखवाड़े भर में उनके खातों में जमा करवा दिया जाएगा।

व्‍यापारियों के लिए खुशखबरी, 15 दिनों के भीतर GST के तहत लिया गया इनपुट क्रेडिट खातों में होगा जमा- India TV Paisa व्‍यापारियों के लिए खुशखबरी, 15 दिनों के भीतर GST के तहत लिया गया इनपुट क्रेडिट खातों में होगा जमा

बेंगलुरू केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि GST के तहत व्यापारियों से लिए गए इनपुट क्रेडिट को पखवाड़े भर में उनके खातों में जमा करवा दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इनपुट क्रेडिट के जमा होने से बाजार में नकदी उपब्धता बढ़ेगी। कुमार ने कहा कि अब तक वसूले गए इनपुट क्रेडिट की गणना 10 और 18 अक्‍टूबर को होगी। पखवाड़े के बाद राशि व्यापारियों के खाते में डाल दी जाएगी। इससे देश में नकदी की उपलब्धता बढ़ेगी। साथ ही अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें : मजबूत है अर्थव्यवस्था की बुनियाद, दूसरी तिमाही में सुधरेगी GDP : रवि शंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वित्‍त मंत्री और GST परिषद ने जो भी निर्णय किया है उससे देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को काफी राहत मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि एकमुश्त कर देने की कंपोजिशन योजना को अब सालाना एक करोड़ रुपए तक का कारोबार करने वाली कारोबारी अपना सकते हैं। पहले यह सीमा 75 लाख रुपए तक थी।

यह भी पढ़ें : 13 अक्‍टूबर को देशभर में 54,000 पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, डीजल को जीएसटी में शामिल कराने के लिए सोमवार से ट्रक हड़ताल

उन्होंने कहा कि परिषद ने इसके साथ ही डेढ करोड़ रुपए सालाना कारोबार करने वाले व्यापारियों और उद्यमियों के लिये GST रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा भी हर महीने के बजाय प्रत्येक तिमाही में एक बार कर दी है। निर्यातकों को भी कई सुविधाएं दी गईं हैं।

Latest Business News