A
Hindi News पैसा बिज़नेस रेलवे रिजर्वेशन की आड़ में लोग बदल रहे हैं 500-1000 रुपए के नोट, सरकारी एजेंसियां हुई अलर्ट

रेलवे रिजर्वेशन की आड़ में लोग बदल रहे हैं 500-1000 रुपए के नोट, सरकारी एजेंसियां हुई अलर्ट

मीडिया के मुताबिक सरकार से मिली छूट का फायदा उठाते हुए कुछ लोग रेलवे और हवाई यात्राओं की एडवांस बुंकिंग में लाखों रुपए के 500-1000 के नोट इस्तेमाल कर हैं।

रेलवे रिजर्वेशन की आड़ में लोग बदल रहे हैं 500-1000 रुपए के नोट, वेस्‍टर्न रेलवे ने दो दिन के लिए वेटिंग टिकट किए बंद- India TV Paisa रेलवे रिजर्वेशन की आड़ में लोग बदल रहे हैं 500-1000 रुपए के नोट, वेस्‍टर्न रेलवे ने दो दिन के लिए वेटिंग टिकट किए बंद

नई दिल्ली। सरकार के 500 और 1000 रुपए के नोट पर  प्रतिबंध लगाने के बाद कुछ लोगों ने ब्लैकमनी को व्हाइट करने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार से मिली छूट का फायदा उठाते हुए कुछ लोग रेलवे और हवाई यात्राओं की एडवांस बुंकिंग में लाखों रुपए के 500 और 1000 के नोट इस्तेमाल कर हैं। टिकट रिजर्वेशन में हुई कई गुना बुकिंग की खबर से सरकारी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। वहीं वेस्‍टर्न रेलवे ने दो दिन के लिए फर्स्‍ट और सैकेंड एसी कोच के वेटिंग टिकटों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बैंक आज से खुल गए: नए नोट कैसे मिलेंगे कौन सा फार्म भरना होगा, जानिए अपने सभी सवालों के जवाब

सरकारी एजेंसिया हुई सतर्क

  • मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एडवांस बुकिंग की खबर के बाद विजिलेंस ने इस बारे में सरकार को सतर्क कर दिया है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुई है।
  • वेस्‍टर्न रेलवे ने 11 नवंबर तक के लिए फर्स्‍ट और सैकेंड एसी श्रेणी के वेटिंग टिकट देने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

क्या है पूरा मामला 

  • सरकार ने आम लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अस्पताल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों और कुछ अन्य सरकारी जगहों पर पुराने नोटों को 72 घंटों के लिए चलन में रखने का फैसला किया।
  • इसका फायदा उठाकर कुछ लोग लाखों रुपए के रेलवे और हवाई टिकटों की एडवांस बुकिंग कराने लगे।
  • यहां तक कि वेटिंग में भी ये टिकट बुक कराए गए।
  • मकसद यह था कि बाद में इन्हें कैंसल कराके कुछ नाममात्र के नुकसान पर बाकी रकम मिल जाएगी और नोटों से भी छुटकारा मिल जाएगा।
  • अगर ये लोग इतनी रकम बैंक में जमा कराने जाते तो न केवल उन्हें हिसाब देना पड़ता बल्कि पेनल्टी भी लग सकती थी।

यह भी पढ़ें : 500 और 1000 के नोट बंद होने से कालाधन वाले परेशान, पॉलिटिकल फंडिंग में आएगी ट्रांसपेरेंसी : जेटली

मंगलवार को पीएम ने किया था नोट को बंद करने का ऐलान

  • प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एकाएक सरकारी टेलीविजन पर आकर 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान किया था।
  • पीएम ने कहा था कि भ्रष्टाचार, जाली मुद्रा और आतंकवाद नासूर होगा गया और इसने अर्थव्यवस्था को जकड़ लिया ।
  • पिछले ढाई साल के दौरान 1.25 लाख करोड़ रुपए के काला धन का पता लगाया गया: मोदी।
  • सीमा पार से हमारे दुश्मन जाली रकम के जरिए भारत में रैकेट चला रहे हैं : मोदी।
  • प्रधानमंत्री ने कहा आज रात 12 बजे से 1000 रूपये और 500 रुपए की रकम वैध नहीं होगी।
  • प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस नई व्‍यवस्‍था के तहत लोगों को अफरातफरी करने की जरूरत नहीं।
  • सभी 500 और 1000 रुपए के नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्‍ट ऑफि‍स में जमा कर बदले जा सकेंगे।
  • जो लोग 30 दिसंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदलवा पाते हैं वे अपने पहचान पत्र के साथ 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।

तस्‍वीरों में देखिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट

Rs 500 and 1000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News