A
Hindi News पैसा बिज़नेस इंडियन ऑयल दोगुना करेगी पेट्रोल और डीजल का उत्पादन, 1.75 लाख करोड़ रुपए का होगा निवेश

इंडियन ऑयल दोगुना करेगी पेट्रोल और डीजल का उत्पादन, 1.75 लाख करोड़ रुपए का होगा निवेश

कंपनी की योजना कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों में बदलने की अपनी क्षमता को 2030 तक 15 करोड़ टन सालाना करने की है। अभी यह क्षमता 8.07 करोड़ टन है

IOC to invest Rs 175000 crore on expansion - India TV Paisa IOC to invest Rs 175000 crore on expansion 

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन (IOC) की अपनी शोधन क्षमता को दोगुना करने, पेट्रोकैमिकल के उत्पादन को बढ़ाने, गैस कारोबार के विस्तार तथा नई पाइपलाइन बिछाने के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है। कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने यह जानकारी दी। 

कंपनी की योजना कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों में बदलने की अपनी क्षमता को 2030 तक 15 करोड़ टन सालाना करने की है। अभी यह क्षमता 8.07 करोड़ टन है। फिलहाल देश में कुल 23 तेल रिफाइनरियों में से 11 का स्वामित्व और परिचालन IOC के पास है। सिंह ने कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी होने तथा ऊर्जा के विविध पोर्टफोलियो में प्रमुख खिलाड़ी होने के नाते IOC खुद के तथा अधिग्रहण के जरिये विस्तार के सभी अवसरों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी कामकाज के एकीकरण रणनीतिक विविधीकरण के जरिये वृद्धि के अवसर तलाशेगी। इसके अलावा कंपनी मूल्यवर्धन वाले शोध क्षेत्रों पर भी ध्यान देगी।’’ 

उन्होंने कहा कि इसी के तहत 32,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। इसके अलावा 1.43 लाख करोड़ रुपए की और परियोजनाओं के क्रियान्वयन की योजना बनाई जा रही है। सिंह ने कहा कि शोधन क्षमता को 2030 तक दोगुना करने की योजना के तहत अनुषंगी चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की नई रिफाइनरी तथा प्रस्तावित रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लि. के अलावा अधिग्रहणों के जरिये विस्तार शामिल है। रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत ग्रीनफील्ड रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन परिसर बना रही है। इसकी क्षमता छह करोड़ टन सालाना की होगी। 

Latest Business News